सरपंचों को नहीं मिला चार्ज साहा BDPO ऑफिस पर नारेबाजी; सोमवार तक का अल्टीमेटम
अंबाला / सरपंचों को नहीं मिला चार्ज:साहा BDPO ऑफिस पर नारेबाजी; सोमवार तक का अल्टीमेटम
अंबाला जिले में कई गांव के सरपंचों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। यही नहीं, सोमवार तक समस्या का समाधान न होने पर बड़ा आंदोलन करने का अल्टीमेटम भी प्रशासन को दिया था।
दरअसल, साहा ब्लॉक के लगभग 35 से अधिक गांव के सरपंच बुधवार को BDPO ऑफिस साहा पहुंचे। यहां उन्होंने आरोप लगाए कि चार्ज मिलने के एक माह बाद भी पंचायत के बैंक खातों में उनके साइन अपडेट नहीं किए गए, जिसकी वजह से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Comments are closed.