Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

देेहात के विकास की योजनाओं पर सरपंच काम करे: जरावता

17

देेहात के विकास की योजनाओं पर सरपंच काम करे: जरावता

लाभकारी योजनाओं को लाभार्थियों लाभ पहुंचाने की अपील की

टूटी सड़को को ठीक कराने के लिए जल्द ही टेंडर छोडे जाएंगे

एडीसी विश्राम कुमार मीणा सरपंच परिचय आयोजन में शामिल

फतह सिेंह उजाला
पटौदी।  
  शनिवार सुबह पटौदी एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता व एडीसी विश्राम कुमार मीणा ने बीडीपीओ कार्यालय प्रांगण में सरपंच, पंच, समिति सदस्य, जिला पार्षदों की बैठक करके ग्राम विकास व गत पंचायतों के पैडिंग कार्याे को आपसी सहमति से गति देने के लिए आवाहन किया ।

एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने सरकार की लाभकारी योजनाओं को लाभार्थियों लाभ पहुंचाने की अपील की । बैठक में करीब दो दर्जन लाभार्थियों को आयुषमान कार्ड वितरण किए गए । इस अवसर पर सरपंच धर्मपाल हाजीपुर, सरपंच शिवताज प्रजापति ताजनगर, सरपंच सतबीर सिसोदिया मुबारिकपुर, दिनेश सरपंच फाजिलपुर, जिला पार्षद यसपाल चौहान आदि ने विधायक सत्यप्रकाश जरावता, एडीसी विश्राम कुमार मीणा का पगडी, पुष्प गुच्छ , फूलमालाओं से स्वागत किया ।

इस मौके पर एमएलए सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि गत समय में गांवों के विकास में कमी रही, जनप्रतिनिधि आपसी मतभेद भुला कर गांव की सफाई, गन्दे पानी की निकासी पर विशेष ध्यान दे । ताकि स्वच्छ भारत के सपने को साकार करे ।  पटौदी  , फर्रूखनगर ब्लॉक की   सभी टूटी सड़को को ठीक कराने के लिए जल्द ही टेंडर छोड दिए जाएंगे,  फर्रूखनगर गुरूग्राम के बीच बंद जीएमडीए की बसों को जल्द शुरू कराया जाएगा । परिवार पहचान पत्रों की खामियों को दूर करने के लिए कैंप लगाए जा रहे है, 180000 रुपये से कम आय वाले परिवारों को बीपीएल की सभी सुविधा प्रदान की जाएगी प् 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading