Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

100 मीटर रेस  में सरिता जुडोला प्रथम रही

16

100 मीटर रेस  में सरिता जुडोला प्रथम रही

मटका रेस प्रतियोगिता में सुनीता गाव मोकलवास विजेता बनी

5 किलोमीटर साईकिल रेस मे तनीशा जुडौला को पहला स्थान

ग्रामींण अंचल की 300 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
फरुखनगर खण्ड की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मिनाक्षी की अध्यक्षता में मॉडल संस्कृति सीनियर सकेण्डरी स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सुपरवाईजर सरोज कुमारी, सुषमा यादव, रेखा देवी, ज्योत्सना सिंह, सहायक दिनेश सिंह, लिपिक सतबीर यादव की देखरेख में विभिन्न र्दौड़ सहित खेल प्रतियोगिताए कराई गई। जिसमें ग्रामींण अंचल की 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आलू चम्मच प्रतियोगिता मे गुगाना की सुमन ने प्रथम स्थान, पुनम फाजिलपुर द्वितीय एवं मनोज गढी नत्थे खां तीसरे स्थान पर रही। मटका रेस प्रतियोगिता में सुनीता मोकलवास प्रथम, प्रियंका ख्वासपुर द्वितीय एवं दर्शना जुडोला तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर रेस प्रतियोगिता में सरिता जुडोला प्रथम, अंजना ताजनगर द्वितीय एवं कविता मुबारिकपुर तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर रेस प्रतियोगिता में चंचल जमालपुर प्रथम, मनीषा जाटौला द्वितीय एवं कामना बांसहरिया ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इसी कड़ी में 5 किलोमीटर साईकिल रेस प्रतियोगिता मे तनीशा जुडौला प्रथम, माया फरुखनगर द्वितीय एवं काजल खंडेवला तीसरे स्थान पर रही। 300 मीटर रेस प्रतियोगिता में मीनू खण्डेवला प्रथम, विशेष कारोला द्वितीय एवं नेहा झुण्डसराय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को विधालय प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव एवं सीडीपीओ मीनाक्षी द्वारा पुरुस्कृत किया गया। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading