Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूती देने का कार्य किया – राव इंद्रजीत

0 1

सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूती देने का कार्य किया – राव इंद्रजीत

रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर देश को सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया

दृढ़ इच्छाशक्ति और सही दिशा में किए गए प्रयास से असंभव कार्य भी संभव 

ताऊ देवीलाल स्टेडियम से बख्तावर चौक तक निकाली एकता के लिए दौड़

गुरुग्राम में ‘रन फॉर यूनिटी’ में  राव इंद्रजीत सिंह ने दिलाई एकता की शपथ

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम, 31 अक्तूबर। भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ताऊ देवीलाल स्टेडियम, गुरुग्राम में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और हरी झंडी दिखाकर एकता के लिए दौड़ को रवाना किया। यह दौड़ ताऊ देवीलाल स्टेडियम से शुरू होकर बख्तावर चौक तक गई और पुनः स्टेडियम पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों, युवाओं, अधिकारियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डीसी अजय कुमार व पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने केंद्रीय राज्य मंत्री का स्टेडियम में पहुंचने पर स्वागत किया।

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूती देने का कार्य किया। उन्होंने रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर देश को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। यही कारण है कि उनकी जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पटेल जी का जीवन इस बात का उदाहरण है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और सही दिशा में किए गए प्रयास किसी भी असंभव कार्य को संभव बना सकते हैं।

महिलाओं ने पटेल को “सरदार” की उपाधि दी

उन्होंने कहा कि खेड़ा आंदोलन और बारडोली सत्याग्रह में सरदार पटेल ने किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उनके नेतृत्व से प्रभावित होकर महिलाओं ने उन्हें “सरदार” की उपाधि दी। महात्मा गांधी ने उनकी दृढ़ता, अनुशासन और संगठन क्षमता को देखते हुए उन्हें “लौह पुरुष” कहा। पटेल जी ने हमेशा समाज में समानता, एकता और समरसता के मूल्यों को बढ़ावा दिया। गुजरात में निर्मित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान और उनके एकता संदेश का प्रतीक है। यह प्रतिमा हमें यह याद दिलाती है कि एक सशक्त भारत तभी संभव है जब हर नागरिक, हर क्षेत्र और हर समुदाय आपसी एकता की भावना से जुड़ा हो।

सरदार पटेल की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी स्वतंत्रता के समय थीं। हमें उनके आदर्शों पर चलकर “विकसित भारत – विजन 2047” को साकार करना है।इस अवसर पर नगर निगम गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, डीसीपी ट्रैफिक डा. राजेश मोहन, डीसीपी गौरव राजपुरोहित, एएलसी कुशल कटारिया, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त जयवीर यादव, खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज सिंह, सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, जिला खेल अधिकारी आरती कोहली, सिविल डिफेंस से मोहित शर्मा, एईओ जगदीश अहलावत, बीजेपी के जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी व पदमश्री डॉ सुनील डबास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

प्लास्टिक की खाली बोतलों के बदले टीशर्ट

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान एथन स्पोर्ट्स ने पर्यावरण जागरूकता से जुड़ा एक विशेष स्टॉल लगाया। कंपनी ने घोषणा की कि जो भी प्रतिभागी 10 इस्तेमाल की हुई प्लास्टिक बोतलें जमा करेगा, उसे एक टी-शर्ट उपहार में दी जाएगी।रन फॉर यूनिटी में पहुंचे अनेक धावकों ने इस पहल का लाभ उठाया। इस पहल का उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक पुनर्चक्रण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करना था। यह पहल युवाओं में जिम्मेदारी और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने का प्रतीक बनी।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading