Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

समाज की सेवा में सदा अग्रणी रहता है संत निरंकारी मिशन: सुधीर सिंगला

13

समाज की सेवा में सदा अग्रणी रहता है संत निरंकारी मिशन: सुधीर सिंगला
-विधायक सुधीर सिंगला ने किया रक्त दान शिविर का शुभारंभ
-शिविर में 234 निरंकारी श्रद्धालुओं ने किया रक्त दान
-निरंकारी मिशन द्वारा अभी तक 7875 शिविरों से 1290801 यूनिट रक्त हो चुका डोनेट

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। मानवमात्र के कल्याणार्थ सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन से संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बसई रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में निरंकारी मिशन के भक्तों द्वारा नि:स्वार्थ भाव से रक्त दान किया गया। इस शिविर का उद्घाटन गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने किया। शिविर में 234 निरंकारी भक्तों ने रक्त दान किया।
इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल दिल्ली से मेंबर इंचार्ज जोगिंदर मनचंदा, जेएस चावला, सीपीएबी कन्वीनर एसएल गर्ग, गुरुग्राम की संयोजक निर्मल मनचंदा, बसई रोड भवन के मुखी राजीव नागपाल, सेक्टर-31 भवन के मुखी संजय चुघ, पटौदी से सतीश कुमार, चकरपुर से कंवर सिंह यादव, सेवा दल संचालक कुलदीप, नंदकिशोर अग्रवाल, आरपी सिंह, कपिल, शिक्षक पुष्पेंद्र समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।  
विधायक सुधीर सिंगला ने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि निरंकारी भक्तों में रक्त दान के लिए बहुत ही उत्साह है। स्वयं ही कतारों में खड़े होकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। उन्होंने रक्तदान के लिए महिलाओं की बढ़ती संख्या के लिए भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज की सेवा, मानवता की सेवा में संत निरंकारी मिशन सदा अग्रणी रहता है। शिविर में 234 रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान किया। इसमें 54 महिलाएं भी रक्तदान में शामिल हुई। रेड क्रॉस सोसायटी दिल्ली की टीम ने 142 यूनिट और गुरुग्राम सिविल अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने 92 यूनिट ब्लड एकत्र किया। वर्षा के बावजूद भी बहन भाइयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 294 रक्तदान करने वालों ने अपना पंजीकरण करवाया था।
गुरुग्राम संयोजक बहन निर्मल मनचंदा द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया। संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 7,875 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 12,90,801 युनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शिविर में रक्त संग्रहित करने के लिए इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी दिल्ली की डॉक्टर स्नेहलता गौतम और जीबी पंत अस्पताल के डॉक्टर विशाल अपनी टीम के साथ एवं सिविल अस्पताल ब्लड बैंक गुरुग्राम की डॉक्टर मनीषा भारद्वाज और उनकी टीम मौजूद रही। संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ-साथ कई समाज कल्याण सेवाओं में भी शामिल है, जिनमें मुख्यत: रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण के लिए सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं, नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं शामिल हैं, जिससे समाज का समुचित विकास हो सके।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading