विद्यालय नवनिर्माण के लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपये मंजूर: संजीव
विद्यालय नवनिर्माण के लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपये मंजूर: संजीव
फरुखनगर राजकीय बालिका विद्यालय की जर्जर हालत का मुद्दा उठाया
सीएम द्वारा अधिकारियों को 20 दिनों में टेंडर और कार्य शुरू के निर्देश
फतह सिंह उजाला
पटौदी। जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समीति की मासिक बैठक वीरवार को सैक्टर 43 पावरग्रिड एमपी हाल में हुई। इस मौके पर कुल 18 शिकायतें रखी गई, जिनमें से लगभग सभी का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
जिला परिषद के उपचैयरमैन संजीव यादव ने बताया कि फरुखनगर राजकीय बालिका विद्यालय की जर्जर हालत को देखते हुए उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर के समक्ष इसके नवनिर्माण एवं माडल संस्कृति विधालय मे तब्दील करने को लेकर मांग की। जिसकों लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने तुरन्त प्रभाव से अधिकारियों को 20 दिनों के अंदर उक्त विधालय के टेंडर जारी कर कार्य शुरू करने के आदेश जारी कर दिया। सीएम ने विद्यालय के नवनिर्माण के लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपये राशि की मंजूरी दी है।
संजीव यादव ने बताया कि कन्याओं के बैठने के लिए कुल पांच कमरे है। विधालय मे लगभग 1160 कन्या शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। मुख्यमंत्री के आदेश पर शीघ्र ही विधालय के नवनिर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा जिससे विधालय की छात्राओं को बैठने की समुचित व्यवस्था मिल सकेगी। सीएम से विद्यालय नवनिर्माण की मांग मे सहयोग के लिये संजीव यादव ने देशराज प्रधान खैंटावास, दीपक खंडेवला, शिवशंकर खेडा का धन्यवाद व्यक्त किया है।
Comments are closed.