मशीन में 5 रुपये का सिक्का , मिलेगा सेनेटरी नैपकिन
मशीन में 5 रुपये का सिक्का , मिलेगा सेनेटरी नैपकिन
सिविल सर्जन कार्यालय में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की स्थापना
महिलाओं की हाइजीन संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान होगा
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । स्वास्थ्य विभाग और श्री राम सोसाइटी के सहयोग से आज जिला सिविल सर्जन के कार्यालय में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन मशीन लगाई गई। इस वेंडिंग मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालकर सेनेटरी नैपकिन लिया जा सकेगा। सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने मशीन का शुभारंभ करते हुए कहा कि देश में सैनिटरी नैपकिन का मुद्दा महिलाओं के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। महिलाएं इसका इस्तेमाल न करने के कारण कई बीमारियों का शिकार हो जाती हैं। मशीन लगने से जरूरतमंद महिलाओं की हाइजीन संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो सकेगा।
डॉ यादव ने कहा कि उनके कार्यालय में यह मशीन लगने से यहाँ आने वाली महिलाओं व कार्यालय में काम कर रही सभी महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। मशीन में एक बार मे तीस पैड को व्यवस्था की गई है। जिसको हर रोज रिफील किया जाएगा। श्री राम सोसाइटी द्वारा किए गए इस योगदान की प्रशंसा करते हुए डॉ यादव ने कहा कि समाज की अन्य संस्थाओ को भी इस तरह की पहल से प्रेरणा लेकर समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने श्री राम सोसाइटी के सहयोग से जिला के बीस अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर यह वेंडिंग मशीन लगाने का निर्णय लिया है।
इस पूरे कार्यक्रम की पहल में मुख्य भूमिका निभा रही उप सिविल सर्जन डॉ ईशा नारंग ने कहा कि राष्टीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तहत छात्राओं,महिलाओं को सस्ते में नैपकिन मुहैया कराने के उद्देश्य से गुरुग्राम जिला के विद्यालयों में सरकार और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने इस प्रकार की वेंडिंग मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है। डॉ ईशा ने कहा कि काफी महिलाएं व छात्राएं अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह बनीं रहती हैं, जिससे अधिकांश महिलाएं ल्यूकोरिया की बीमारी से त्रस्त हैं। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए यह मशीन स्थापित की गई है। इस मौके पर सोनिया हंस, काउंसलर संदीप सिंह, कुंजल राठौर, शुभांगी, प्रिया पाठक, श्री राम सोसाइटी के राष्टीय अध्यक्ष पंकज पाठक उपस्थित रहे।
Comments are closed.