Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

संघर्ष समिति 14 अगस्त को करेगी पेंशन आंदोलन की घोषणा : सुशील कटारिया

122

संघर्ष समिति 14 अगस्त को करेगी पेंशन आंदोलन की घोषणा :- सुशील कटारिया

13 व 14 अगस्त को पेंशन बहाली संघर्ष समिति करेगी चिंतन शिविर

राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर हरियाणा में की जाए पुरानी पेंशन बहाल।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पुरानी पेंशन योजना पर कर रहे वादा खिलाफी

प्रधान संपादक योगेश

हरियाणा में फिर से पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए पेंशन बहाली संघर्ष समिति आंदोलन शुरू करने वाली है। संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए 13 और 14 अगस्त को चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ब्लॉक, जिला व राज्य कार्यकारिणी और जागरूक कार्यकर्ता भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए समिति के गुरुग्राम जिला प्रधान सुशील कटारिया ने बताया कि पेंशन बहाली संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र धारीवाल के नेतृत्व में 2018 से लगातार कर्मचारियों के लिए 2006 में बंद की गई पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए संघर्षरत है। जिसके लिए समय-समय पर कई बार प्रदेश के सभी विधायकों और सांसदों को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जा चुके है, ब्लॉक और जिला स्तरीय धरने दिए गए और कई बार राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय रैलियां की गई। राज्य और केंद्र सरकार से कई बार आश्वासन के बावजूद अभी तक इसके लिए कोई सकारात्मक कदम नही उठा गया।
जिला संयोजक रामधन खेड़ा ने बताया कि 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिख प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की मांग की गई थी औऱ पार्टी के घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन योजना बहाली का वादा किया गया था। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा कई बार घोषणा की गई के उनकी सरकार बनते से सबसे पहले पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा। लेकिन गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री होने के बावजूद अभी तक उनके द्वारा पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए कोई कदम ना उठा प्रदेश के 2 लाख कर्मचारियों के साथ वादा खिलाफी कर रहे है। जिससे प्रदेश के कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। जिसे देखते हुए पेंशन बहाली संघर्ष समिति आंदोलन करने को मजबूर है जिसके लिए 13 और 14 अगस्त को संघर्ष समिति आगमी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए चिंतन शिविर करने जा रही है जिसमें पूरे राज्य से ब्लॉक, जिला और राज्य कार्यकारिणी के इलावा संघर्ष समिति के सक्रिय और जागरूक कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
जिला महासचिव बलराज ने कहा कि पेंशन बहाली संघर्ष समिति शुरू से सरकार को आंकड़ों सहित बताती है के नई पेंशन योजना एन पी एस के बाजार आधारित योजना होने के कारण ना तो इससे कर्मचारियों को कोई लाभ मिल रहा और ना ही सरकार को। अगर इसके दीर्धकालीन परिणामों को समझा जाए तो सरकारी खजाने पर भी इसका बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है और कर्मचारियों को भी इसमें समुचित पेंशन का लाभ नही मिल रहा। इसलिए कर्मचारी और प्रदेश हित्त में सरकार को चाहिए के जल्द से जल्द राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड सरकार की तर्ज पर प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading