सैमसंग अपने फोन्स से हटा सकता है गूगल सर्च इंजन, ChatGPT से जुड़ा BING होगा विकल्प
सैमसंग अपने फोन्स से हटा सकता है गूगल सर्च इंजन, ChatGPT से जुड़ा BING होगा विकल्प:
🥀अगर आप ये खबर सैमसंग के किसी स्मार्टफोन पर पढ़ रहे हैं तो आप भारत के उन 20% स्मार्टफोन यूजर्स में हैं जो सैमसंग के ग्राहक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैमसंग, गूगल का ग्राहक है? एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के साथ ही सैमसंग गूगल के सर्च इंजन की सेवाएं लेने वाले सबसे बड़े ग्राहकों में से एक है। सैमसंग के स्मार्टफोन में गूगल ही डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर इंस्टॉल होता है। लेकिन अब ChatGPT से जुड़े माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन बिंग की वजह से ये डील खतरे में है। सैमसंग ने ये संकेत दिए हैं कि वो अब अपने स्मार्टफोन्स में डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर गूगल के बजाय माइक्रोसॉफ्ट बिंग का इस्तेमाल शुरू कर सकता है। ये डील टूटने का मतलब होगा गूगल को सालाना 3 बिलियन डॉलर, यानी करीब 25 हजार करोड़ रुपए का सीधा घाटा
Comments are closed.