Same WhatsApp account on multiple phones व्हाट्सएप का नया धमाकेदार फीचर
Same WhatsApp account on multiple phones व्हाट्सएप का नया धमाकेदार फीचर , अब एक ही नंबर को 4 अलग-अलग डिवाइस पर यूज कर सकेंगे , कैसे यूज करना है यहां से देखें : व्हाट्सएप आए दिन नए-नए फीचर लांच करता है इस बीच व्हाट्सएप में एक धमाकेदार फीचर लॉन्च किया है जिसके लिए सभी यूजर काफी समय से इंतजार कर रहे थे । व्हाट्सएप में नए फीचर की जानकारी देते हुए मार्क जकरबर्ग ने बताया कि अब व्हाट्सएप में एक अकाउंट को अन्य चार डिवाइस में लॉगिन किया जा सकता है । अर्थात व्हाट्सएप यूजर एक मोबाइल नंबर से चार अन्य डिवाइस में व्हाट्सएप को यूज कर सकता है । इस फीचर के लिए व्हाट्सएप यूजर काफी समय से व्हाट्सएप से निवेदन कर रहे थे । यह नया फीचर आपको अपने इंस्टेंट मैसेजिंग अकाउंट को एक सेकेंडरी डिवाइस- जैसे पीसी, लैपटॉप या फेसबुक पोर्टल से कनेक्ट करने की एक्सेस देता है।
Comments are closed.