सेम सेक्स मैरिज पर आज फिर सुनवाई, CJI बोले- अदालत और संसद इस पर फैसला करेंगे:
सेम सेक्स मैरिज पर आज फिर सुनवाई, CJI बोले- अदालत और संसद इस पर फैसला करेंगे:
🥀सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं पर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली 5 जजों की संवैधानिक बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। इससे पहले याचिकाकर्ताओं की तरफ से मांग की गई कि उन्हें भी समाज के हेट्रोसेक्शुअल ग्रुप जैसे ही समान अधिकार मिले। हालांकि सरकार इसे कानूनी मान्यता देने के खिलाफ है। केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इस मामले पर समाज के हर हर वर्ग का नजरिया जानना होगा। यह बहुत संवेनशील मुद्दा है। इस पर अदालत ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल हमें नहीं बता सकते कि यह फैसला कैसे करना है। हम सही वक्त पर आपको भी सुनेंगे। CJI ने कहा कि सुनवाई की कवायद आने वाली पीढ़ियों के लिए हो रही है। अदालत और संसद इस पर बाद में फैसला करेंगे।
Comments are closed.