Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

समाजवादी पार्टी ने 25 जिलों में बदले अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की टीम तैयार

13

समाजवादी पार्टी ने 25 जिलों में बदले अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की टीम तैयार

लोकसभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी सक्रिय हो गई है. पार्टी ने यूपी के 25 जिलों में नए अध्यक्ष बना दिए हैं. इसके साथ ही दो जिलों में महासचिव के नामों की भी घोषणा कर दी गई है. वहीं अखिलेश यादव ने 32 लोकसभा क्षेत्रों में बूथ कमेटियां गठित करने के लिए प्रभारियों का भी ऐलान कर दिया है.

समाजवादी पार्टी ने आगरा में आजाद सिंह जाटव, बांदा में मधुसूदन कुशवाहा, कानपुर ग्रामीण में मुनींद्र शुक्ला, कानपुर नगर में फजल महमूद (महानगर अध्यक्ष), जालौन में दीप राज गुर्जर, जौनपुर में अवधनाथ पाल, गाजीपुर में गोपाल यादव, संतकबीरनगर में अब्दुल कलाम, अंबेडकरनगर में जंग वहादुर, महराजगंज में विद्या सागर, महोबा में शोभा लाल, ललितपुर में नेपाल सिंह, बिजनौर में अनिल सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया है.

इसके साथ ही एटा में परवेज जुबेरी, बलिया में राजमंगल, अमरोहा में मस्तराम, बस्ती में महेंद्र नाथ विधायक, कुशीनगर में शुकरुल्लाह अंसारी, इलाहाबाद गंगापार में अनिल यादव, मऊ में दूधनाथ, कानपुर देहात में अरुण कुमार ‘बब्लू राजा’, इलाहाबाद जमुनापार में पप्पू लाल निषाद, कासगंज में विक्रम सिंह, गौतमबुद्ध नगर में सुधीर भाटी, उन्नाव में राजेश यादव को जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी ने एटा में भूपेंद्र प्रजापति और अमरोहा चंद्रपाल सैनी को जिला महासचिव नियुक्त किया है.

अखिलेश यादव की ओर से 32 लोकसभा क्षेत्रों में बूथ कमेटियां गठित करने के लिए भी डेडलाइन दे दी गई है. इसके लिए पार्टी की ओर से लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों का ऐलान कर दिया गया है. इन प्रभारियों को 05 जून, 2023 तक बूथ कमेटियां गठित करनी होंगी. इसके लिए पार्टी ने पूर्व मंत्री और विधायक अवधेश प्रसाद को अयोध्या (फैजाबाद) का, पूर्व मंत्री और विधायक रामअचल राजभर को अंबेडकरनगर, घोसी, गाजीपुर, बलिया का, विधायक लालजी वर्मा को आजमगढ़, लालगंज, मछलीशहर और जौनपुर का, पूर्व मंत्री और विधायक राममूर्ति वर्मा को श्रावस्ती और गोंडा का राम प्रसाद चौधरी को बस्ती का प्रभारी बनाया है.

समाजवादी पार्टी ने लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद, सुनील सिंह और पूर्व एमएलसी संतोष यादव सनी को संतकबीरनगर, पूर्व सांसद राजा राम पाल को झांसी, जालौन, हमीरपुर, कानपुर, अकबरपुर रनिया, पूर्व सांसद वीर पाल सिंह यादव को बरेली और पीलीभीत, शिव शंकर सिंह पटेल को बांदा, अगम मौर्या को आँवला, देवेश शाक्य को एटा, रमाशंकर विद्यार्थी राजभर को सलेमपुर की जिम्मेदारी दी गई है. आगरा, हाथरस और फतेहपुर सीकरी में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन, मुजफ्फरनगर में हरेंद्र मलिक, गाजियाबाद में प्रमोद त्यागी, गौतमबुद्धनगर में पूर्व जिलाध्यक्ष वीर सिंह और उन्नाव में पूर्व सांसद अनु टंडन को प्रभारी बनाया गया है.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading