सैल्यूट BSF, बंगलादेश से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली किशोरी को लौटाया
सैल्यूट BSF, बंगलादेश से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली किशोरी को लौटाया 🟠 सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए बांग्लादेश से सीमा पार कर भारत आई एक किशोरी को वापस उसके परिवार को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक ये किशोरी गायिका बनने का सपना लेकर बांग्लादेश से भागकर भारत की सीमा में दाखिल हो गयी थी। BSF ने बताया कि दक्षिण बंगाल सीमांत के BSF जवानों ने बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के माध्यम से इस बांग्लादेशी किशोरी को उसके माता-पिता को सद्भावना के रूप में सौंप दिया, जो कि बेहतर अवसरों की उम्मीद के साथ गायिका बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने घर से भागकर भारत की सीमा में प्रवेश कर गई थी। एक अधिकारी के मुताबिक ये किशोरी बांग्लादेश से भारत की सीमा में दाखिल हुई थी। इसके बाद BSF जवानों ने किशोरी से पूछताछ की तो उन्हें कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया। इसके बाद BSF द्वारा बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें इसकी जानकारी दी गयी। फिलहाल किशोरी को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया है 🟠
Comments are closed.