सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार कॉलर ने मारने की तारीख भी बता दी
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार कॉलर ने मारने की तारीख भी बता दी
कलयुग के लोग अच्छे इंसान को नहीं देते जीने हर मोड़ पर गिराने की कोशिश में लगे हुए हैं सलमान खान को धमकी मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एकबार फिर से भाईजान को धमकी मिली है। एक कॉलर ने पुलिस कंट्रोल को कॉल कर कहा कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा। बॉलीवुड के दबंग खान पर खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों अभिनेता को गोल्डी बराड़ की तरफ से एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने इस मामले को खंगाला तो मेल का कनेक्शन यूके से निकला था। अब एकबार फिर से सलमान पर खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। बता दें कि, सोमवार की रात 9 बजे मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक फोन आया था। इस दौरान कॉलर ने कहा कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा। कॉलर ने अपने आप को रॉकी भाई बताया और कहा कि वह जोधपुर का गौरक्षक है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, जब सलमान को धमकी मिली हो। इससे पहले भी अभिनेता के साथ ऐसा कई बार हो चुका है।
Comments are closed.