Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Loading...
Loading...
Loading...
Rajni

गर्लफ्रेंड निक्की यादव की हत्या के ठीक बाद साहिल ने डिलीट किए सारे चैट, घूमने जाने के प्लान के बीच हुआ था झगड़ा

22
Loading...

गर्लफ्रेंड निक्की यादव की हत्या के ठीक बाद साहिल ने डिलीट किए सारे चैट, घूमने जाने के प्लान के बीच हुआ था झगड़ा

Loading...

निक्की यादव की हत्या के केस में गुरुवार (16 फरवरी) को नया खुलासा हुआ. आरोपी साहिल गहलोत ने निक्की की हत्या करने के बाद उसके मोबाइल से सारे चैट डिलीट कर दिए थे. दिल्ली पुलिस ने कहा, ”आरोपी साहिल गहलोत ने हमें बताया कि उसने उत्तम नगर वाले घर को 23 वर्षीय निक्की यादव की हत्या से 15 दिन पहले छोड़ दिया था, लेकिन उसकी 9 फरवरी को सगाई होने के बाद वो फिर से निक्की के घर गया और रात को वहीं ठहरा.

” पुलिस अफसर ने बताया कि निक्की ने गोवा जाने का प्लान बनाया और टिकट भी बुक कर ली, लेकिन जब वो ट्रैवलिंग ऐप से साहिल की टिकट करने लगी तो नहीं हुई. इस कारण दोनों ने हिमाचल प्रदेश जाने का तय किया. हत्या वाले दिन क्या हुआ?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश जाने को लेकर निक्की और आरोपी साहिल गहलोत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन यहां पता लगा कि आनंद विहार टर्मिनल से बस मिलेगी. इसके बाद जब दोनों आनंद विहार पहुंचे तो बताया गया कि कश्मीरी गेट से हिमाचल के लिए बस मिलेगी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि निक्की और साहिल ने कश्मीरी गेट जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल कर दिलशाद गार्डन वाला रास्ता लिया, लेकिन निगम बोध घाट के बाहर दोनों के बीच में लड़ाई हो गई. इस कारण साहिल ने उसकी हत्या कर दी.

Loading...

इसके बाद एक तरफ मृतक निक्की का शव पड़ा था और दूसरी ओर साहिल उसके चैट डिलीट कर रहा था. इसके बाद वो जनकपुरी, पश्चिम विहार होते हुए अपने मित्रांव गांव पहुंचा. साहिल गहलोत क्या चाहता था? आरोपी साहिल भी निक्की से शादी करना चाहता था, लेकिन उसका परिवार इसके लिए तैयार नहीं था. उसके घर वाले चाहते थे

  • शुक्रवार, 17 फरवरी 2023 के मुख्य सामाचार
  • ✒️ सरेराह सम्पादक देवेन्द्र सिंह शेखावत
  • 🔸PM मोदी आज इकोनॉमिक टाइम्स वैश्विक व्यवसाय सम्मेलन को करेंगे संबोधित
  • 🔸गुलाब चंद कटारिया को राजस्थान विधानसभा ने दी विदाई, असम का राज्यपाल किया गया है नियुक्त
  • 🔸विधानसभा चुनाव से सीएम गहलोत का बड़ा दांव, राजस्थान सरकार एक साल में देगी 1 लाख सरकारी नौकरी
  • 🔸55 घंटे बाद BBC के मुंबई दफ्तर से निकले IT अधिकारी, कई दस्तावेज जब्त
  • 🔸उद्धव ठाकरे Vs एकनाथ शिंदे: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
  • 🔸जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर
  • 🔸पंजाब: AAP विधायक 4 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, गाड़ी से बरामद हुआ पैसा
  • 🔸त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव, 81% हुई वोटिंग
  • 🔸त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 2 मार्च को होगी मतगणना
  • 🔸निक्की यादव हत्याकांड : दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल के भाई को पूछताछ के लिए बुलाया
  • 🔸 अमेरिकी अरबपति ने माना भारतीय अर्थव्यवस्था का लोहा, कहा-पूरी दुनिया देखेगी भारत की ग्रोथ की तूफानी रफ्तार
  • 🔸स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से की शादी, पॉलिटिकल एक्टिविस्ट के साथ CAA, NRC का प्रोटेस्ट करते हुआ था प्यार
  • 🔸YouTube CEO Resigns: यूट्यूब की सीईओ सुसान वोज्स्की ने दिया इस्तीफा, भारतीय मूल के नील मोहन संभालेंगे पदभार
  • 🔸रोली तिवारी और ऋचा सिंह को सपा ने निकाला, स्वामी प्रसाद के खिलाफ खोला था मोर्चा
  • 🔸गाजियाबाद कोर्ट में फिर तेंदुआ घुसने की अफवाह से मचा हड़कंप, CCTV खंगाला तो निकली बिल्ली
  • 🔸कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष लेने पहुंचे लाखों लोग, भीड़ के चलते हालत बिगड़ी, दो महिलाओं की मौत
  • 🔸बदला नियम, अब 65 साल से अधिक उम्र के जरूरतमंदों को मिल सकेंगे ट्रांसप्‍लांट के लिए अंग
  • 🔸श्रीलंका सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. देश में प्लास्टिक के कारण हाथी मारे जा रहे हैं.
  • 🔸ठग सुकेश चंद्रशेखर को एक और नए ठगी के मामले में 9 दिन की ईडी हिरासत भेजा
  • 🔸बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से करोड़ों की हेरोइन बरामद की
  • 🔸सेल्फी को लेकर पृथ्वी और महिला फैन में विवाद; पुलिस तक पहुंचा मामला, एक गिरफ्तार
  • 🔸भारत विरोधी ताक़तें सुप्रीम कोर्ट का इस्तेमाल औजार के तौर पर कर रही हैं: आरएसएस मुखपत्र
  • 🔸भारत और जापान की सेना करेंगी संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण ‘धर्म गार्जियन’
  • 🔸स्टील का उत्पादन दोगुना कर 300 मीट्रिक टन प्रतिवर्ष किया जाएगा : सिंधिया
  • 🔸पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में 147 करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स, शराब और नकदी जब्त की गई
  • 🔹 आज से दूसरे टेस्ट में बदली हुई नजर आएंगी दोनों टीमें, वापसी करने उतरेगा AUS
Loading...
Loading...

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading