सहारनपुर: क्लास में टॉफी खाने पर अध्यापिका ने छात्र की पिटाई कर स्कूल से निकाला
सहारनपुर: क्लास में टॉफी खाने पर अध्यापिका ने छात्र की पिटाई कर स्कूल से निकाला
परिजनों ने आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराने को दी तहरीर
नानौता के चौरा गांव के प्राथमिक स्कूल का मामला
अध्यापिका ने छात्र के परिजनों के साथ भी अभद्रता कर दी
नानौता के चौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में छात्र के कक्षा में टॉफी खाने पर एक अध्यापिका ने छात्र की पिटाई कर उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया। डर के चलते छात्र की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने स्कूल पहुंचकर मामले की जानकारी करनी चाही तो अध्यापिका ने छात्र के परिजनों के साथ भी अभद्रता कर दी। पीड़ित छात्र के परिजनों आरोप इस तरह के आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर अध्यापिका के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने की मांग की है। शनिवार को चौरा गांव निवासी श्याम कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा अक्षत कुमार गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र है। उनका बेटा कक्षा के अंदर टॉफी खा रहा था। जिससे नाराज होकर अध्यापिका ने उसकी पिटाई कर उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया। जिससे डर के चलते अक्षत को बुखार चढ़ने से तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना की सूचना मिलने पर जब वह अपनी पत्नी के साथ मामले की जानकारी करने के लिए स्कूल पहुंचे तो आरोपी अध्यापिका ने उनके साथ भी अभद्रता कर उनकी पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया। जिससे उनकी पत्नी भी घायल हो गई। पीड़ित अभिभावक श्यामकुमार ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से जांच कर आवश्यक कार्रवाही की मांग की है। थानाध्यक्ष चंद्रसेन सैनी ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.