Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

रोेड एक्सीडेंट के बाद दुुर्घटना स्थल का सेफ्टी ऑडिट किया

14

रोेड एक्सीडेंट के बाद दुुर्घटना स्थल का सेफ्टी ऑडिट किया

कमिया दूर करने व सीसीटटीवी  कैमरे इंस्टाल करने का लिया निर्णय

2 और 3 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर रोड एकसीडेंट में 9 मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग के पूरे हिस्से का सेफ्टी ऑडिट कराने का आश्वासन

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
गोल्फ कोर्स रोड़ व नेशनल हाई-वे 48, पर हुए एक्सीडेंट के घटनास्थलों पर गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने जीएमडीए-एनएचएआाई के अधिकारियों व रोड़ इंजीनियरिंग एक्सपर्ट की टीम सहित पहुँचकर एक्सीडेंट होने के कारणों का जायजा लेने के लिए सेफ्टी ऑडिट किया गया।’ दुर्घटनास्थल का गहनता से अध्ययन करने के बाद सामने आई कमियों को पूरा करने व सीसीटटीवी  कैमरे इंस्टाल करने का भी लिया गया निर्णय।’ 02. मार्च को गोल्फ कोर्स रोड पर थाना डीएलएफ फेंस -1 के एरिया में 04 व्यक्तियों की तथा 03. मार्च को गाँव बिनौला के पास नेशनल हाई-वे 48 पर थाना बिलासपुर के एरिया में 05 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

भीषण सड़क दुर्घटनाओं को गुरुग्राम पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए श्री रविन्द्र तोमर पुलिस उपायुक्त यातायात ने आरएसओ एनएचएआाई व रोड़ इंजीनियरिंग एक्सपर्ट के साथ दोनों एक्सीडेंट घटनास्थलों (गोल्फ कोर्स रोड़ व एनएच-48) का दौरा करके सेफ्टी ऑडिट किया । गोल्फ कोर्स रोड पर निरीक्षण के बाद पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक, श्री नीरज दीवान, अरविंद सिंगला आरएसओ के सुझाव पर जीएमडीए द्वारा दुर्घटना वाली जगह/कट पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इस चौराहे/कट पर रंबल स्ट्रिप्स लगाने का निर्णय भी लिया गया है , जिन्हें जल्द ही जीएमडीए द्वारा लगा दिया जाएगा।

जीएमडीए के चीफ इंजीनियर शर्मा ने कहा है कि पूरे गोल्फ कोर्स रोड का सेफ्टी ऑडिट भी बहुत जल्द कराया जाएगा तथा जो भी खामियां पाई जाएंगी उन्हें जनहित में तुरंत दूर कराया जाएगा। इसी प्रकार पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक गुरुग्राम नीरज दीवान, अरविंद सिंगला के साथ कपूर डीज़ल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी निरीक्षण किया गया। इस जगह पर इसी सप्ताह एक सड़क दुर्घटना हुई थी जिसमें कार में सवार 5 युवकों की मौत हो गई थी। निरीक्षण के एनएचएएआई की तरफ से रीजनल हेड  पवन कुमार व उनकी टीम के सदस्य थे। इस स्थान पर रोड इंजीनियरिंग में कमी व एक्सीडेंट होने के कारणों का गहनता से निरीक्षण किया गया। एनएचएएआई के पवन कुमार ने इस राष्ट्रीय राजमार्ग के पूरे हिस्से का सेफ्टी ऑडिट कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वह आमजन की सुरक्षा के प्रति सजग हैं तथा इनके लिए जो भी प्रभावी कदम होंगे वह उठाए जाएंगे। पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक गुरुग्राम द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तथा एग्जिट पॉइंट पर परिवर्तन, संकेतक सहित चिन्हित स्थानों पर ब्ब्ज्ट कैमरे लगाने इत्यादि बात कही है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading