उज्जैन में परमधाम आश्रम के साधु को घसीटकर पीटा
Ujjain News: उज्जैन में परमधाम आश्रम के साधु को घसीटकर पीटा
उज्जैन। कहारवाड़ी में परमधाम आश्रम में रहने वाले साधु के साथ शिवाशीष यात्रीगृह संचालित करने वाली महिला, उसके पुत्र व भांजे ने मारपीट कर दी। तीनों आरोपितों ने उसे घसीटकर अपने यात्रीगृह में बंद कर लिया और पाइप से पीट दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर घायल को उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पूजा के लिए फूल लेने जा रहे थे साधु
महाकाल पुलिस ने बताया कि स्वामी बोधानंद महाराज कहारवाड़ी में स्थित परमधाम आश्रम में पूजा-पाठ करते हैं। आश्रम के सामने ही यात्रीगृह संचालित करने वाली ममता पत्नी कोमल खराड़ी उसके पुत्र अंकित खराड़ी, ममता के बहन के पुत्र गौरव ने शनिवार सुबह स्वामी बोधानंद के साथ उस समय मारपीट शुरू कर दी जब वह पूजा के लिए फूल लेने के लिए जा रहा थे।
पुलिस ने स्वामी बोधानंद को छुड़ाया
तीनों ने पहले तो उसे आश्रम के बाहर ही लाकर पीटा और उसे खींचते हुए अपने यात्रीगृह ले गए और वहां चैनल बंद कर मारपीट की। स्वामी का शोर सुनकर आसपास के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी थी। जिस पर महाकाल थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्वामी बोधानंद को मुक्त करवाया।
पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं स्वामी बोधानंद को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायल ने पुलिस को बताया कि तीनों आरोपित उससे रंजिश रखते हैं। इस वजह से उस पर हमला किया गया है।
जनसुनवाई में की थी शिकायत
स्वामी बोधानंद ने बताया कि आसपास के रहवासी तथा वह महिला से काफी परेशान है। महिला उसे जाति सूचक शब्द कहने व छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है। तीनों आरोपितों के खिलाफ कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा, निगम आयुक्त रोशन सिंह को भी जनसुनवाई में शिकायत की जा चुकी है। गुरुवार को ही पुलिस ने उसे बयान दर्ज करवाने के लिए महाकाल थाने बुलाया था।
Comments are closed.