परिवार से दुखी हो कर अपनी डेढ़ करोड़ की संपति CM योगी के नाम कर दी
परिवार से दुखी हो कर अपनी डेढ़ करोड़ की संपति CM योगी के नाम कर दी
🟠 बेटा-बहू और बेटियों की अनदेखी से दुखी और नाराज एक 85 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी सारी संपत्ति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर कर दी, इतना ही नहीं उसने एक वसीयत करते हुए मृत्यु के बाद अपना शरीर भी अस्पताल को दान कर दिया. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रहने वाले एक बुजुर्ग ने परिवार की अनदेखी से नाराज होकर अपने बेटे-बेटियों से संपत्ति के साथ-साथ अपने अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया है. बच्चों की अनदेखी से नाराज बुजुर्ग व्यक्ति ने करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति के साथ-साथ अपने शरीर की भी वसीयत कर दी है. इस वसीयत में उन्होंने अपनी सारी संपत्ति मुख्यमंत्री योगी आदित्य के नाम करते हुए अपने शरीर को भी दान कर दिया है. बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी वसीयत में लिखा है कि मरने के बाद उसकी जमीन पर उसके नाम से स्कूल या अस्पताल खोला जाए यह उनकी आखिरी इच्छा है
Comments are closed.