MP से दुखद समाचार, ठूंस-ठूंसकर ट्रक में भरे थे गाय-बछड़े, 45 की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
MP से दुखद समाचार, ठूंस-ठूंसकर ट्रक में भरे थे गाय-बछड़े, 45 की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
🔘 मध्य प्रदेश में अशोकनगर-विदिशा रोड पर गौवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा गया है. ट्रक क्र. आरजे 17 जीबी 1411 में करीब 50 मवेशी भरे हुए थे. निर्दयतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरे इस ट्रक में से जब पशुओं को बाहर निकाला गया तो करीब 45 गोवंश मरे हुए निकले. वहीं जो जीवित बच गए थे, वे भी खड़े होने की स्थिति में नहीं थे. घटना की जानकारी लगने पर आक्रोशित लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों की लेटलतीफी का रवैया देखते हुए विदिशा रोड पर चक्काजाम कर दिया.
विदिशा रोड पर सुबह बमनाई हवेली के पास ट्रक RJ 17GB 1411 खड़ा हुआ था, जिसका टायर पंचर हो गया था. ट्रक के साथ खड़े लोग पंचर सुधारने का प्रयास कर रहे थे, तभी वहां से आने जाने वाले कुछ लोगों को शक हुआ. अंदर देखने पर ट्रक के अंदर मवेशी भरे हुए थे. इसके बाद लोगों ने जब उक्त लोगों को पकड़ने का प्रयास किया तो उक्त लोगों के साथ बाइक पर एक अन्य साथी मौजूद था, जिसके साथ ट्रक का स्टाफ भागने में सफल हो गया. ट्रक कहां से कहां जा रहा था फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लगी है ▪️
Comments are closed.