MDU में CM के कार्यक्रम में बवाल:संबोधन शुरू होते ही छात्रों ने की नारेबाजी
रोहतक / MDU में CM के कार्यक्रम में बवाल:संबोधन शुरू होते ही छात्रों ने की नारेबाजी, पुलिस ने पकड़कर बाहर निकाला
रोहतक स्थित MDU में चल रहे कार्यक्रम में छात्रों ने CM का संबोधन शुरू होते ही नारेबाजी करनी शुरू कर दी। पुलिस ने एक युवक व नारेबाजी करने वाली छात्राओं को कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया। इससे पहले CM मनोहर लाल ने कहा कि हो गया इन्हें बाहर निकालो।
=करनाल / सड़क हादसे में हलवाई की मौत:बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; खेतों में पड़ा मिला शव
=सिरसा / राम रहीम को देश की बढ़ती जनसंख्या की चिंता:प्रेमियों को कंट्रोल करने का दिया संदेश, बोला- इसके कारण बेरोजगारी बढ़ रही
=
Comments are closed.