जेल से लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर बवाल, पंजाब और राजस्थान पुलिस के बीच ठनी
जेल से लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर बवाल, पंजाब और राजस्थान पुलिस के बीच ठनी
एक निजी चैनल में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद पंजाब सरकार और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच डीजीपी को सौंप दी है। इस मामले में पंजाब और राजस्थान की पुलिस की आपस में ठन गई है। पंजाब पुलिस ने कहा है इंटरव्यू के लिए लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो कॉल सूबे की जेल में नहीं हुई है। पंजाब के आईजी जेल रूप लाल अरोड़ा ने कहा कि हमारी जांच के अनुसार यह इंटरव्यू राजस्थान से हुआ है। वहीं, राजस्थान ने भी पंजाब पुलिस के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। राजस्थान के आईजी जेल विक्रम सिंह कर्णावत का कहना है कि उन्होंने प्रारंभिक जांच करवाई है, जिसमें यह स्पष्ट हो गया है कि यह इंटरव्यू राजस्थान की किसी जेल से नहीं हुआ। जयपुर के पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का कहना है कि लॉरेंस जब जयपुर पुलिस की हिरासत में था, तब न तो वह किसी मीडियाकर्मी से मिला था और न ही किसी को इंटरव्यू दिया।
Comments are closed.