RSS प्रमुख मोहन भागवत का जातिवाद पर बड़ा बयान, कहा- ‘भगवान ने नहीं, पंडितों ने बनाई जाति’
RSS प्रमुख मोहन भागवत का जातिवाद पर बड़ा बयान, कहा- ‘भगवान ने नहीं, पंडितों ने बनाई जाति’
मोहन भागवत ने कहा कि ईश्वर के लिए हम सब एक बराबर हैं। हमारी फूट का विदेशियों ने फायदा उठाया
मुंबई : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने जातिवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘हमारी समाज के प्रति भी ज़िम्मेदारी है। जब हर काम समाज के लिए है तो कोई ऊंचा, कोई नीचा या कोई अलग कैसे हो गया? भगवान ने हमेशा बोला है कि मेरे लिए सभी एक है, उनमें कोई जाति, वर्ण नहीं है, लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई, वो गलत था। भागवत ने कहा कि हमारे समाज के बंटवारे का ही फायदा दूसरों ने उठाया। इसी का फायदा उठाकर हमारे देश में आक्रमण हुए और बाहर से आये लोगों ने फायदा उठाया। देश में विवेक, चेतना सभी एक है। उसमें कोई अंतर नहीं बस मत अलग-अलग हैं।
मुज़फ्फरनगर: किसान आंदोलन को लगातार मिल रहा खापों का समर्थन
राठी खाप के थाम्बेदार पहुंचे भाकियू के अनिश्चितकालीन धरने में
10 फरवरी को होने वाली किसान महापंचायत को राठी खाप ने दिया समर्थन
थाम्बेदार सुरेंद्र सिंह ने कहा आंदोलन के साथ धन बल के साथ जुड़े रहेंगे राठी खाप
GIC ग्राउंड में चल रहा है भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना।
Comments are closed.