अलीगढ़ में 52 मिलावटखोरों पर 9.58 लाख रुपये जुर्माना
जुर्माना :अलीगढ़ में 52 मिलावटखोरों पर 9.58 लाख रुपये जुर्माना
अलीगढ़ ऐसा लगता है कि मिलावटखोरों को कार्रवाई का कोई डर नहीं है। एडीएम सिटी न्यायालय ने 52 मिलावटखोरों पर 9.58 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मार्च में भी पांच लाख से अधिक लोगों पर जुर्माना लगा था।आदेश के मुताबिक थाना गभाना के गांव खेमई निवासी पिटू शर्मा पर 26 हजार व गांव रामपुर के उमेश शर्मा पर आठ हजार रुपये, थाना पिसावा के गांव सबलपुर निवासी सुशील पर 15 हजार व 30 हजार, गांव डेटा खुर्द निवासी प्रमोद कुमार पर आठ हजार, गांव दीवा हमीदपुर निवासी गोपाल शर्मा पर 12 हजार, अतरौली के गोपाल जी फूड्स मंगलम आइसक्रीम पर 85 हजार, खैर के गांव संगरामपुर निवासी योगेश कुमार पर छह हजार, थाना लोधा के गांव ल्होसरा निवासी भजनलाल पर सात हजार, अतरौली के गांव पैंडरा के सतेंद्र सिंह रावत पर 30 हजार, टप्पल के मोहल्ला होली चौक निवासी राजकुमार अग्रवाल पर आठ हजार व 15 हजार, मडराक के गांव शाहपुर निवासी अकबर खां पर 11 हजार, राजस्थान के गोयल साल्ट प्राइवेट लिमिटेड पर 15 हजार, खार के गांव बरका निवासी लखमी चंद्र पर 70 हजार, जवां के गांव रठगवां निवासी अंसर अली खान पर छह हजार, विजयगढ़ निवासी दीपेश कुमार पर छह हजार, जवां के छेरत निवासी रामगोपाल पर छह हजार, पाली मुकीमपुर समस्तपुर निवासी मुर्सलीन पर सात हजार रुपये, अकराबाद निवासी संजय कुमार पर 11 हजार का जुर्माना लगाया है। शहरी क्षेत्र में एटा चुंगी स्थित संजय गांधी निवासी मुकेश कुमार पर 24 हजार, ब्रह्मदेव पर 45 हजार, घुड़ियाबाग निवासी लक्ष्मण सिंह पर आठ हजार, प्रद्युम्न कालोनी धनीपुर मंडी निवासी ऊषा पर आठ हजार, एफएम टावर टीचर्स कालोनी निवासी नसीम पर छह हजार, रामगढ़ पंजीपुर निवासी जयप्रकाश पर 12 हजार, गूलर रोड निवासी वीरेंद्र पर आठ हजार, एकता नगर निवासी सुयश सक्सेना पर 30 हजार रुपये, दुर्गाबाड़ी निवासी एमआरएम बैंकर्स पर 20 हजार, आलमबाग भमोला निवासी ओसामा अब्दुल पर 12 हजार, पटवारी नगला के नजमुद्दीन पर 40 हजार, टीकाराम कालोनी के रामकुमार पर सात हजार, अचलताल के निर्माता मेसर्स कृष्णा अरोरा पर 26 हजार, न्यू अशोक नगर निवासी महेंद्र सिंह पर 23 हजार, सासनी गेट के निर्देश पर 10 हजार, नोएडा के गोपालजी फूड प्रा. लिमिटेड पर 85 हजार, पक्की सराय हाथरस अड्डा निवासी नवीन चंद्र पर छह हजार रुपये व कई अन्य लोगों पर जुर्माना लगाया गया है।
Comments are closed.