गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर रोटरी क्लब ऑफ गुड़गांव साउथ सिटी ने लगाया रक्तदान शिविर
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर गुरुवार को रोटरी क्लब ऑफ गुड़गांव साउथ सिटी की ओर से न्यू कालोनी गुरुद्वारे में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ब्लड बैंक के प्रधान मुकेश शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन एडवोकेट रविंद्र जैन, पवन सपरा, रोटेरियन केएस संधू के अलावा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। यहां अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
अपने संबोधन में रविंद्र जैन ने कहा कि आज गुरू गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई गई है। इतिहास गवाह है कि किस तरह से उनके पुत्रों को शहीद किया गया। उन्होंने कहा कि सिखों का देश, समाज के लिए समर्पण और बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें अपनी पीढिय़ों को भी यही शिक्षा देनी चाहिए कि अपने से पहले हम समाज, देश के लिए कुछ करने का प्रयत्न करें। देश के प्रति सच्ची भावना हमारे बच्चों में होनी चाहिए।
Comments are closed.