सांपला / गन पॉइंट पर लूट की कोशिश नाकाम, दुकानदार का हौसला देखकर उल्टे पांव दौड़े बदमाश
सांपला कस्बे में मेडिकल स्टोर संचालक के साथ पिस्तौल के बल पर लूट की कोशिश नाकाम हो गई। स्टोर संचालक की हिम्मत से लुटेरे भागने को मजबूर हो गए। यह पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल दुकानदार की शिकायत पर सांपला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी की पहचान भी कर ली गई है और जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments are closed.