दिल्ली में गोली मारकर 5 लाख लूटे:लुटेरों ने बाइक सवार को पीटकर बैग छीना, कार वाला बचाने आया तो पिस्तौल तानी
नई दिल्ली घटना 14 जनवरी की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। दिल्ली के शक्ति नगर इलाके में 2 मोटरसाइकिल सवार 4 लोगों ने एक व्यक्ति को लूट लिया। बाइक सवारों ने उसके दाहिने पैर में गोली मारकर 5 लाख रुपए लूट लिए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक घायल का नाम हन्नी कालरा है।
वह 5 लाख रुपए की पेमेंट लेकर जा रहा था। कालरा बहादुरगढ़ रोड, सदर बाजार से निकला था, तभी 4 लोग उसके पीछे हो गए। घायल कालरा को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
वीडियो में दिखा- लोग रुके लेकिन मदद नहीं कर पाए
दिल्ली पुलिस ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि जब आरोपी बाइक सवार हनी कालरा से मार-पीट कर रहे थे, तब कई गाड़ियां आ-जा रही थीं। कुछ गाड़ियां रुकी लेकिन बदमाशों के हाथ में पिस्तौल देखकर लोग कालरा की मदद नहीं कर सके। जब तक भीड़ इकट्ठा हुई तब तक बदमाश पैसे लूटकर और कालरा को गोली मारकर भाग गए थे।
रेवाड़ी में नाबालिग लुटेरे ने किया सरेंडर
हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 11 दिसंबर को एक साथ 4 पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात में शामिल नाबालिग आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। वारदात में पुलिस 4 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एक और आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
Comments are closed.