लूट करने वाले अभियुक्त को हुई 5 वर्ष कारावास की सजा
👉एसएसपी सहारनपुर डा,विपिन टाडा अपराधियों पर थानो से लेकर न्यायपालिका तक काफी सख्त
👉ग्राम बाड़ी माजरा निवासी इसरान को हुई 5-वर्ष कारावास की सजा तथा लगा 4 हजार रूपए का अर्थदंड
सहारनपुर/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा,विपिन टाडा आजकल थानों से लेकर न्यायपालिका तक अपराधियों पर काफी सख्त है।उनके इसी सख्ती के चलते जनपद पुलिस भी थानों से लेकर न्यायपालिका तक अपराधियों को सजा दिलाने मे लगातार कामयाब साबित हो रही है।एसएसपी सहारनपुर के सख्त आदेश पर थाना रामपुर मनिहारान के पेरोकार हेड कांस्टेबल मैनीपाल सिंह द्वारा माॅनेरटिंग सैल के सहयोग से लगातार की गई सख्त पेरवी के चलते कल देर शाम माननीय न्यायपालिका द्वारा अभियुक्त इसरान पुत्र मतलूब निवासी ग्राम बाड़ी माजरा-थाना गंगोह को हुई 5 वर्ष कारावास की सजा तथा लगा 4 हजार रूपए का अर्थदंड।आपको बता दें,कि अभियुक्त इसरान पुत्र मतलूब द्वारा वादी पद्म प्रकाश पुत्र रामजस निवासी महमूदपुर थरौली थाना कुतुबशेर की लाइसेंसी आधा डीबीबीएल गन एवम मोबाइल फोन छिनकर ले जाने की सूचना पर थाना रामपुर मनिहारान में एक मुकदमा आईपीसी की धारा 392/411 एवम 201 के तहत 11 फरवरी 2013 में पंजीकृत कराया गया।थाना रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा इसरान की गिरफ्तारी कर कार्रवाई भी की गई थी।माननीय न्यायालय में लगभग 10 साल तक लगातार चले इस मुक़दमे में कल देर शाम माननीय न्यायालय जेएम प्रथम सहारनपुर द्वारा कल देर शाम अभियुक्त इसरान पुत्र मतलूब को 5-साल कारावास की सजा सुनाई गई तथा 4 हजार रुपए का लगाया अर्थदंड।हम आपको बता दें,कि इस मामले में थाना रामपुर मनिहारान के पेरोकार हेड कांस्टेबल मैनी पाल सिंह की सशक्त पेरवी भी सराहनीय योग्य रही एवम माॅनेरटिंग सैल की भी अहम भूमिका रही।हम आपको यह भी बता देते हैं,कि इस समय एसएसपी डा,विपिन टाडा के सख्त निर्देश पर जनपद पुलिस की अपराधियों पर कार्यवाही लगातार जारी है।अपराधियों की थानो से लेकर न्यायपालिका तक सख्त पेरवी की जा रही है तथा उन्हें माननीय न्यायपालिका तक भी बख्शा नहीं जा रहा है एवम सजा दिलवाई जा रही है।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप
Comments are closed.