अजमेर में रोडवेज परिचालक ने दिया ईमानदारी का परिचय
अजमेर में रोडवेज परिचालक ने दिया ईमानदारी का परिचय:जेवरात और नगदी से भरा पर्स बस में मिला, यात्री को किया सुपुर्द
अजमेर
रोडवेज परिचालक ने ईमानदारी का दिया परिचय, यात्री को दिया पर्स।
अजमेर में जैसलमेर आगार बस के परिचालक ने ईमानदारी का परिचय दिया है। अजमेर से जैसलमेर जाते वक्त एक यात्री का पर्स बस के परिचालक को मिला। जिसमें एक लाख रुपए कीमत के गहने और हजारों की नगदी थी। परिचालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए मुख्यालय पर संपर्क कर यात्री को उसका पर्स सुपुर्द किया। पर्स मिलने से यात्री के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।
जैसलमेर आगार बस के परिचालक लादूराम पुत्र पांचाराम ने बताया कि गुरुवार को अजमेर से जैसलमेर जाते वक्त रेन बुटाटी के बीच किसी यात्री का पर्स बस में मिला। जिसके बाद पर्स में मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर यात्री से संपर्क हुआ जिसने अजमेर का होना बताया। यात्री की पहचान होने के बाद पर्स चेक किया तो उसमें एक लाख कीमत के जेवरात और 6750 रुपए नगदी मिली। बाद में जैसलमेर अगर मुख्यालय पर मुख्य प्रबंधक रामअवतार बुनकर को जानकारी दी गई। जिसके बाद यात्री को अजमेर में ड्यूटी ऑफिसर की मौजूदगी में पर्स सुपुर्द किया गया। यात्री को पर्स मिलने के बाद वह काफी खुश दिखाई दिया।
Comments are closed.