कैंटर से टकराई रोडवेज 6 सवारियों को आई चोटें, सांपला जाते वक्त रास्ते में अनियंत्रित हुई बस
रोहतक / कैंटर से टकराई रोडवेज:6 सवारियों को आई चोटें, सांपला जाते वक्त रास्ते में अनियंत्रित हुई बस
रोहतक में रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े LPG गैस से भरे कैंटर से टकरा गई। गनीमत यह रही कि LPG गैस से भरे कैंटर में रखे सिलेंडर नहीं फटे और बड़ा हादसा टल गया। इधर, एक्सीडेंट में रोडवेज बस की सवारियों को चोटें आई। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब झज्जर डिपो की रोडवेज बस गांव डीघल से सांपला जा रही थी। इस दौरान बस में काफी सवारी मौजूद थी। बस गांव कुलताना के नजदीक पहुंची तो वहां सड़क किनारे एक कैंटर LPG से भरा हुआ खड़ा था। जब वहां से गुजरने लगी तो रोडवेज किसी कारण से अनियंत्रित होकर कैंटर में जा टकराई।
घायलों को अस्पताल में पहुंचाया
इस हादसे में रोडवेज बस और कैंटर दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं बस में बैठी करीब 6 सवारियों को भी चोटें आई। हादसे का पता लगते ही मौके पर लोग इकट्ठे हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
- ऐसी घटनाएं बेहद दुखद, अमानवीय और संवेदनहीनता की पराकाष्ठा – पर्ल चौधरी
![]()
- जैन समाज सिर्फ एक धर्म नहीं, बल्कि यह जीवन का वह आधार- डीसीपी अर्पित जैन
![]()
- सीएम सैनी 1 नवंबर को जारी करेंगे लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किश्त
![]()
- गुडग़ांव के विकास में पूर्वांचल के लोगों का भी अहम योगदान: राज बब्बर
![]()
- 100 मीटर दौड़ में माही, दिव्यांशी, विकास, नितेश और भविष्य बने विजेता
![]()






Comments are closed.