Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

RLP कार्यकर्ता स्टेटस लगाकर पानी के टैंक में कूदा, मौत मोबाइल, घड़ी, दुकान की चाबियां रखीं बाहर

0 5

RLP कार्यकर्ता स्टेटस लगाकर पानी के टैंक में कूदा, मौत मोबाइल, घड़ी, दुकान की चाबियां रखीं बाहर; लिखा- दुनिया जीने नहीं देगी..!!

बाड़मेर

बाड़मेर में आरएलपी कार्यकर्ता ने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया और पानी के टैंक (टांके) में कूदकर सुसाइड कर लिया। स्टेटस पर उसने लिखा- जिंदगी में दो शब्द बोलना बहुत कठिन होता है। पहली बार किसी अनजान को हाय। और आखिरी बार किसी अपने को बाय।

एक सुसाइड नोट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। जिसमें अपने साढ़ू पर लड़कियों से कॉल करा ब्लैकमेल कराने के आरोप लगाए गए हैं। साले हिम्मताराम पर मारपीट करने और 40 हजार रुपए छीनने के आरोप लगाए हैं। कार्यकर्ता के बड़े भाई लाभूराम का कहना है कि हैंड राइटिंग तो भाई की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

एएसपी जसाराम बोस ने बताया- जिले के सदर थाना इलाके के धने का तला गांव में बुधवार रात किराना व्यापारी और आरएलपी कार्यकर्ता कंवराराम (24) पुत्र भैराराम ने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

शव को टांके से निकालकर जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट सामने आया। जिसमें आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल और सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का भी जिक्र किया। इसमें लिखा है कि ये लोग परिवार का ध्यान रखेंगे।

कंवराराम की धने का तला गांव में किराना की दुकान है। बुधवार रात को करीब 12 बजे तक वह दुकान पर था। छोटा भाई एक दुकान बंद करके घर गया। पीछे करीब एक बजे कंवराराम ने दुकान बंद कर मोबाइल पर स्टेटस लगाया। इसके बाद दुकान के पीछे करीब 200 मीटर दूर अपने ही खेत में बने टांके का ताला खोला और कूदकर सुसाइड कर लिया।

गुरुवार सुबह परिजन दुकान पर गए तो टांके का ढक्कन खुला देखा। बाहर दो मोबाइल व घड़ी पड़ी थी। टांके में देखा तो कंवराराम का शव था। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल राज कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे। कंवराराम के शव को बाहर निकालकर जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

सोशल मीडिया पर सामने आए सुसाइड नोट में क्या लिखा

मैं कंवराराम गैणा पुत्र भैराराम गैणा निवासी धने का तला RLP बाड़मेर। आज मैं जा रहा हूं इस दुनिया को छोड़कर। बस आगे जीने नहीं देगी दुनिया। सगताराम गोरा निवासी लुणाडा मेरा साढ़ू लगता है। वह ब्लैकमेल कर रहा है और कॉल करा कर लड़कियों से फोन करा रहा था। वह रिकॉर्डिंग कर खुद के फोन में रखता था और मुझे धमकी देता था।

दूसरा मेरा साला हिम्मताराम सारण निवासी कोसरा गांव। उसने मुझे कॉल कर कई बार धमकी दी और मेरे ससुराल गया। मेरे साथ हिम्मताराम और सगताराम ने मारपीट की। मेरे 40 हजार रुपए ले लिए। सगताराम बालोतरा में काम करता था। उसने मुझसे मोबाइल ले लिया। जैसलमेर में उसके दोस्त की दुकान है, वहां बुलाकर मुझे फोन लौटा दिया।

मुझे विश्वास है कि मेरे नेताजी हनुमान बेनीवाल मेरे परिवार के साथ इंसाफ करेंगे। उम्मेदाराम बेनीवाल सांसद, बाड़मेर मेरे परिवार का ध्यान रखेंगे। मेरा आरएलपी परिवार मेरे साथ था और रहेगा। मुझे पूरा विश्वास है।

कंवराराम के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है। पुलिस टीम बारीकी से हर पहलू की जांच कर रही है।

कंवराराम ने रात को दुकान बंद करने के बाद करीब 12.52 मिनट पर वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया।

सात साल से कर रहा था किराने का व्यापार

कंवराराम ने 7 साल गांव में ही किराना और फैंसी की दुकान चला रहा था। पिता की मृत्यु कई साल पहले हो गई थी। कंवराराम पांच भाइयों में से मंझला था। दो बड़े भाई अलग रहते हैं। वहीं दो छोटे भाई कंवराराम और मां के साथ रहते हैं। उसकी शादी के 6 साल हो गए। दो बेटियां हैं।

घटना स्थल और मृतक के पास सुसाइड नोट नहीं मिला, इसको शामिल करके करेंगे जांच

हेड कॉन्स्टेबल राज कुमार ने बताया- मृतक के पास से केवल दो मोबाइल व एक घड़ी मिली थी। इसके अलावा कुछ नहीं मिला, परिजन बॉडी को बाहर निकालने से लेकर हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाने तक साथ में थे। लेकिन सुसाइड नोट के बारे में कोई जिक्र नहीं किया। अब सोशल मीडिया के जरिए हमारे सामने सुसाइड नोट आया है।

इसको भी जांच में शामिल करके जांच की जाएगी। जांच में अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नागौर सांसद हनुमान बेनीबाल ने किया ट्वीट

बाड़मेर जिले से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता कंवराराम के आकस्मिक निधन हो जाने के समाचार अत्यंत दु:खद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। कंवराराम की आत्महत्या का एक सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर भी वायरल होने की जानकारी संज्ञान में आई है। राजस्थान पुलिस इस सुसाइड नोट की गहनता से पड़ताल करके दिवंगत के परिजनों से वार्ता कर निष्पक्ष कानूनी कार्यवाही कराएं।

बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीबाल ने किया ट्वीट

संसदीय क्षेत्र के मेरे पुराने साथी कार्यकर्ता कंवराराम के आकस्मिक निधन के अत्यंत दु:खद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुःख की घड़ी में परिजनों को आघात सहन करने का संबल दे। मेरी शोकाकुल परिजनों के साथ गहरी संवेदनाएं है।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading