Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

रिवायत ने मचाई होली2024 पर धूम निरवाना फ्रेस्को मिलेनियम सिटी में : हीरा अमित रोहिल्ला

71

रिवायत ने मचाई होली2024 पर धूम निरवाना फ्रेस्को मिलेनियम सिटी में : हीरा अमित रोहिल्ला

जय मां शीतला जी की पावन धरा पर होली मिलन समारोह2024 आयोजित किया गया निरवाना कंट्री फ्रेस्का गुरुग्राम हरियाणा इसमें पर्यावरण संरक्षण राष्ट्र आवाहन के चलते एनवायरनमेंटल सस्टेनेबल होली पर्व बनाने पर विशेष ध्यान और ओरेनाइजर रिवायत और मैनेजमेंट टीम ने मिलकर मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम: ए फाउंडेशन ट्रस्ट और तिम्हुक्तुहुब एसेंस ब्रांड कॉस्मेटिक और ऑर्गेनिक स्किन केयर नेचुरल प्रोडक्ट्स को डिस्प्ले किया और लोगो को जागरूक किया , हाई नेटवर्क इंडिविजुअल का फैशन और लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन को सहराना और घरेलु सामान और कलाकारों को प्लेटफार्म देना पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी और हौसला अफजाई करते हुए आरडब्ल्यूए मेंबर्स और वरिष्ठ अधिकारी जन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर सभी को देश सेवा बताते हुए मनोबल बढ़ाया।

फूड, शोपिंग और किड्स कॉर्नर और राइड्स उपलब्ध और मनोरंजन स्वरूप और पर्यावरण अनुकूल होली के पवन पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित सभी वेंडर्स और समाज सेविका और एनजीओ ने अपना योगदान दिया गया और अच्छी रेट्स पर वोकल फॉर लोकल प्रोडक्ट्स हस्तशिल्प कारीगरी और कुम्हार परिवारों द्वारा समामन के स्टॉल लगाकर जन चेतना जागृत की गई, मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला और इंटरनेशन ब्रांड एंबेसडर दीपा चौधरी द्वारा छत्तीसगढ़ की मिट्टी की कला से बने सम्मान समाज सेवा स्वरूप नॉन प्रॉफिटेबल राष्ट्र मुहिम द्वारा जन जन को दिए और आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी की की डिजिटल भारत UPI payment गेटवे से ही अमाउंट लिया गया और सभी सोसायटी मेमेब्र्स और लोगो ने मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम को देश और कलाकारों और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मिसाल के तौर पर जमीनी स्तर पर कार्य को बहुत पसंद किया गया और टेराकोटा होम कंपोस्टर यूनिट प्रोडक्ट के ऑर्डर भी दिए जिस से घर के एरोबिक वेस्ट से होम कंपोस्ट खाद बनासक्ते है और

घरेलू पेड़ पौधों के लिए बहुत उपयोगी जानकारी और खाद बनाई जा सकती है का पर्यावरण संरक्षण के रक्षक के तौर पर कार्य कर रहे है पुरी टीम। एसेंस ब्रांड की चेयरमैन दीपा चौधरी ने अपना मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम के साथ मिलकर डिस्प्ले किया ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स जैसे नेचुरल सोप्स, नीम सोप्स, उपटम और मिट्टी से बने फेस पैक जी की रेयर प्रोडक्ट्स को जन के स्किन केयर नेचुरल हर्बल प्रोडक्ट्स डिस्प्ले किए और महिलाओं के लिए वाजिब दाम पर उपलब्ध कराए

और सर्वे रोज़गार के उनके मॉडल से भी घरेलू महिलाए साइड इनकम रिसोर्स की जानकारी दी और प्रोडक्ट लाइव डेमो भी दिए गए। बनाएंगे हम तो बनेगा भारत महान का जन संदेश ए फाउंडेशन ट्रस्ट गुरुग्राम हरियाणा द्वारा दिया गया और सभी देश वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई और सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण के रक्षक बनने का संकल्प भी लिया। जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम जय मां भारती

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading