फसल उठान की समस्या का तुरंत करे समाधान: रिशीराज राणा
फसल उठान की समस्या का तुरंत करे समाधान: रिशीराज राणा
जेजेपी जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा ने किया तावडू अनाजमंडी का दौरा
प्रधान संपादक योगेश
तावडू, : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के दिशानिर्देश अनुसार जेजेपी गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा ने तावडू अनाजमंडी का दौरा कर किसानों व आढ़तियों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को मौके पर ही समाधान करने व उचित कार्यवाही के निर्देश दिए, उन्होंने अधकारियों को कहा कि बारिश के कारण फसल को नुकशान होने के कारण किसान पहले ही परेशान है उसको अनाजमंडी में किसी भी तरह की कोई परेशानी नही होनी चाहिए।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि बारिश के कारण खराब हुई फसल में हैफेड व नैफेड में कोई विवाद हैं जिसके कारण उठान संबंधित समस्या आ रही हैं जिसको तुरंत उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के संज्ञान में लाकर उसका समाधान करवाया जायेगा, इसके अलावा किसानों व आढ़तियों की सभी समस्याओं को तुरंत समाधान करने के लिए अधिकारियो बोल दिया गया है, इस अवसर पर अमरनाथ जेई, अख्तर अली, दीपक यादव, सन्नी कटारिया, सुंदर सिंह, जोधा सिंह, आबिद खान, मुबारिक, हाशिम खान सहित पार्टी कार्यकर्ता, आढ़ती व किसान उपस्थित रहे।
Comments are closed.