दो मई को जारी होगा स्कूलों का रिजल्ट
दो मई को जारी होगा स्कूलों का रिजल्ट: शुरू हुए सरकारी स्कूलों में एडमिशन, पंद्रह मई तक होंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम
श्रीगंगानगर।
प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का कक्षा एक से चार, छह, सात, नौ और ग्यारहवीं का रिजल्ट दो मई को जारी हो जाएगा। सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को यह रिजल्ट शाला दर्पण पोर्टल पर एक मई को अपलोड करना होगा। इसके अगले दिन दो मई से पोर्टल लॉक हो जाएगा। ऐसे में किसी स्टूडेंट का रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड होने से रहने के कारण यदि घोषित नहीं हो पाता है तो जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की हाेगी।
प्राइवेट स्कूलों को करवाना होगा अप्रूव
सरकारी स्कूलों को जहां रिजल्ट शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करना होगा वहीं प्राइवेट स्कूल मैनुअल शीट में रिजल्ट दर्ज करने के बाद इसका अप्रूवल अपने नोडल स्कूल से करवाएंगे। इसके बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। प्राइवेट स्कूल्स का रिजल्ट एक मई तक नोडल स्कूल से अप्रूव होना जरूरी है। नोडल स्कूलों को प्राइवेट स्कूल्स का रिजल्ट अप्रूव करने से पहले छात्र संख्या, एग्जामिनेशन फीस और स्पोर्ट्स फीस की रसीद लेनी होगी। इसके अलावा कुछ जरूरी सूचनाएं भी एक निर्धारित फॉर्मेट में लेनी होगी।
सोलह मई तक होगी पढ़ाई
स्कूलों का यह रिजल्ट पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में जारी होगा। स्कूलों में प्रवेश शुरू कर दिए गए हैं। इस क्रम में 16 मई तक पढ़ाई के बाद 17 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी। इस दौरान आठ से पंद्रह मई के बीच स्कूलों को सप्लीमेंट्री एग्जाम भी करवाना होगा। स्टूडेंट्स एडवाइस सेंटर के डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर भूपेश शर्मा ने बताया कि कक्षा 1 से 4 तथा 6 ,7, 9 व 11वीं का रिजल्ट 2 मई को जारी किया जाना है। कक्षा नौ और ग्यारह के सप्लीमेंट्री एग्जाम 8 से 15 मई के बीच स्कूल लेवल पर होंगे।
Comments are closed.