Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

चिंटल डेवलपर के प्रोजेक्टों में प्रथम क्रेता की रजिस्ट्री पर लगा प्रतिबंध

31

चिंटल डेवलपर के प्रोजेक्टों में प्रथम क्रेता की रजिस्ट्री पर लगा प्रतिबंध

डीसी निशांत तथा जिला रजिस्ट्रार के द्वारा इस बारे में जारी किए आदेश

चिंटल पैराडिसो सोसायटी में हुए हादसे के दृष्टिगत लगाई गई यह रोक

दो की मृत्यु व कुछ के घायल होने के बाद डैव्लपर पर एफआईआर दर्ज

सभी सब रजिस्ट्रार अर्थात् तहसीलदारों को सख्त आदेश दिए गए

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
गुरूग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने चिंटल पैराडिसो डैवलपर्स के प्रौजेक्टों में कंवेयंस डीड, सेल डीड तथा अन्य प्रकार की प्रोपर्टी संबंधी दस्वावेजों के रजिस्ट्रेशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह रोक डेवलपर और प्रथम क्रेता के बीच होने वाली खरीद-फरोख्त पर ही लागू होगी तथा थर्ड पार्टी लेन-देन पर लागू नही होगी। यह रोक पिछले दिनों गुरूग्राम के सैक्टर-109 चिंटल पैराडिसो सोसायटी में हुए हादसे के दृष्टिगत लगाई गई है ।इस हादसे में सोसायटी के एक टावर में छठीं मंजिल से पहली मंजिल तक छत गिरने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी और कुछ घायल भी हुए थे, जिसके बाद डैव्लपर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई।

चिंटल पैराडिसो सोसायटी की घटना को ध्यान में रखते हुए डीसीएवं जिला रजिस्ट्रार निशांत कुमार यादव ने गुरूग्राम जिला में कार्यरत सभी सब-रजिस्ट्रारों तथा संयुक्त सब-रजिस्ट्रारों को निर्देश दिए हैं कि वे चिंटल डेवलपर अथवा मालिक नामतः चिंटल इंडिया लिमिटेड, चिंटल्स एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, अशोक सोलोमन तथा इन्टल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित प्रोजेक्टो में सेल डीड, कन्वेंयस डीड तथा प्रोपर्टी संबंधी अन्य दस्तावेजों की रजिस्ट्री ना करें। आदेशों में इस डेवलपर द्वारा गुरूग्राम के सेक्टर-109, 114, 108, 106 में बनाए गए गु्रप हाउसिंग , कर्मिशयल तथा रिहायशी प्लाटिड कालोनी का विवरण भी दिया गया है। सभी सब रजिस्ट्रार अर्थात् तहसीलदारों को डेवलपर और पहली बार खरीदने वाले क्रेताओं के बीच वित्तीय लेन-देन से की जाने वाली रजिस्ट्री पर रोक लगाने के सख्त आदेश दिए गए हैं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading