Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

माउथ फ्रेशर खाने से बिगड़ी हालत, रेस्टोरेन्ट संचालक/मैनेजर गिरफ्तार

7

माउथ फ्रेशर खाने से बिगड़ी हालत, रेस्टोरेन्ट संचालक/मैनेजर गिरफ्तार

रेस्टोरेन्ट में खाने के बाद ऑफर किए मॉऊथ फ्रेशनर/ड्राई आईस का मामला 

सफायर 90 लॉ फोरस्ता रेस्टोरेंट सेक्टर-90, गुरुग्राम का यह मामला

आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह निवासी दिल्ली (उम्र 30 वर्ष) के रुप में हुई

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम 05 मार्च । बीती  3 मार्च संडे को पुलिस थाना खेङकी दौला की पुलिस टीम को आर्वी हॉस्पिटल सैक्टर-90, गुरुग्राम से एक सूचना अंकित कुमार, नेहा समरवाल, मानिका गोइंका, दीपक अरोडा व हिमानी ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ के सेवन से हॉस्पिटल में दाखिल होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। उपरोक्त सूचना पाकर पुलिस थाना खेङकी दौला, गुरुग्राम की पुलिस टीम आर्वी हॉस्पिटल पहुंची जहां पर अंकित कुमार निवासी ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह अंकित कुमार, नेहा समरवाल, मानिका गोइंका, दीपक अरोडा व हिमानी के साथ  शनिवार 2 मार्च की रात को समय करीब 9.30 बजे सफायर 90 लॉ फोरस्ता रेस्टोरेंट सेक्टर-90, गुरुग्राम में खाना खाने के लिए गए थे, खाना खाने के बाद रेस्टोरेन्ट की वेटर ने इन्हें माऊथ फ्रशनर ऑफर किया। माऊथ फ्रेशनर को लेते ही इन सबका (पाँचो लोगों का) मुँह जलने लगा, मुँह मे खून निकलने लगा तथा उल्टी आने लगी।

इसके साथियों की तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो इन्होनें रेस्टोरेन्ट संचालक से जोर देकर पूछा आपने हमें क्या खिला दिया तो वेटर ने वह पोलिथिन का पैकेट खुला हुआ इनके सामने रख दिया तथा उस खुले हुए पैकेट को इन्होनें अपने कब्जे में ले लिया। इनकी तबियत बहुत ज्यादा खराब होने के बावजूद भी रेस्टोरेन्ट कर्मचारियों ने इनकी कोई मदद नही की तो इन्होनें मजबूर होकर पुलिस को फोन किया तो वहां पर पुलिस आ गई और एम्बुलेन्स को इन्तजाम करके इन्हें ईलाज के लिए आर्वी हॉस्पिटल सैक्टर-90, गुरुग्राम में दाखिल करा दिया। रेस्टोरेन्ट स्टॉफ द्वारा इन्हें जो माऊथ फ्रेशनर ऑफर किया था उसका पैकेट इन्होनें अपने कब्जा में ले लिया था, जब इन्होनें उस पैकेट को डॉक्टर से दिखाया तो डॉक्टर ने बताया कि यह ड्राई-आईस है और इसमें ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ है, जिसके सेवन से इनकी तबियत खराब हुई है। 

रेस्टोरेंट का मैनेजर गिरफ्तार किया 

प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना खेङकी दौला, गुरुग्राम में धारा 328, 120बी भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किया गया। निरीक्षक मनोज कुमार, प्रबन्धक थाना खेङकी दौला, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में कार्यवाही करते हुए  सफायर 90 लॉ फोरस्ता रेस्टोरेंट सैक्टर-90, गुरुग्राम के संचालक/मैनेजर को खेङकी दौला, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह निवासी कीर्ति नगर, दिल्ली (उम्र 30 वर्ष) के रुप में हुई। 

गिरफ्तार आरोपी 3 महीने से मैनेजर

आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह पिछले करीब 03 महिने से सफायर 90 लॉ फोरस्ता रेस्टोरेंट सेक्टर-90, गुरुग्राम में बतौर मैनेजर कार्य कर रहा है। उपरोक्त अभियोग में पीङितों को इन्ही के स्टॉफ द्वारा ड्राई-आईस ऑफर की गई थी, जिसके कारण उनकी तबियत खराब हुई। माऊथ फ्रेशनर/ड्राई-आईस के सेवन करने पर बीमार हुए 05 लोगों में से 03 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा 02 पीङित हॉस्पिटल में उपचाराधीन है, जिनकी तबीयत अभी सामान्य है। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading