साधन संपन्न व्यक्ति जरूरतमंद लोगों की मदद करें – स्वामी धीरजगिरी
साधन संपन्न व्यक्ति जरूरतमंद लोगों की मदद करें – स्वामी धीरजगिरी
अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा अवश्य समाज हित में दान किया जाए
युवा जागृति मंडल ने छात्रों को स्वेटर और लोगों को गर्म कंबल वितरित किए
पिछले दो दशक से समाज सेवा के कार्य में सक्रिय है युवा जागृति मंडल
फतह सिंह उजाला
जाटोली 29 जनवरी । पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल जाटोली नंबर 3 में छात्रों को सर्दी के मौसम में स्वेटर, जूते और जरूरतमंद महिला एवं पुरुषों को कंबल प्रदान किए गये । यह कार्यक्रम युवा जागृति मंडल के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर महाभारत कालीन शिव मंदिर गोकुलपुर के महंत स्वामी धीरजगिरी महाराज ने शिरकत की । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जागृति मंडल के अध्यक्ष मुकेश शर्मा के द्वारा की गई । वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर शील चंद, अशोक चौहान ,देवेंद्र शर्मा, सतपाल चौहान ,नरेश शर्मा, वीरेंद्र नंबरदार ,राज सिंह चौहान ने भी शिरकत की ।
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे स्वामी धीरजगिरी महाराज ने स्कूल प्रांगण में एक वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया,कार्यकर्म के दौरान स्वामी धीरज गिरी महाराज ने कहा कि युवा जागृति मंडल का कार्य बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुद्ध और संपन्न लोगो और युवाओं को हर जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए और हमें अपनी नेक कमाई में से अवश्य कुछ ना कुछ दान करते रहना चाहिए । आपको बता दें की युवा जागृति मंडल वर्ष 2001 से क्षेत्र में गरीब असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद करती आ रही है । इससे पहले भी दिसंबर माह में राजकीय प्राथमिक पाठशाला जटौली नंबर दो के स्कूल में बच्चों को जूते, स्वेटर और गरीब लोगों को कम्बल वितरित किए गए तथा एक वाटर कूलर भी भेंट किया ।
स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्वामी धीरज गिरी महाराज का फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में पहुंचने पर छोटी-छोटी स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, युवा जागृति मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने स्वामी धीरजगिरी महाराज को फूलों का गुलदस्ता और शॉल भेंटकर स्वागत किया । इस मौके पर जीतू चौहान, कप्तान जनक सिंह चौहान, रवि चौहान ,सुरेंद्र चौहान, गूगन सिंह चौहान, अशोक चौहान, नरेश शर्मा हेलीमंडी, सूबेदार किशोर सिंह, मास्टर सुभाष चौहान, अभय सिंह, जयपाल, श्रीमती नीलम चौहान, श्रीमती ज्योति, रविंद्र शर्मा ,सुरेंद्र शर्मा, प्रवीण चौहान, हरीश प्रजापत ,देवेंद्र शर्मा, बबलू, गुड्डन चौहान, कमल सिंह पवन कुमार, मनीष सैनी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
Comments are closed.