नोएडा : छात्रा के धर्म परिवर्तन का प्रयास और रेप के मामले में शोएब के बाद रेशमा गिरफ्तार, एसएचओ पहले हो चुके सस्पेंड –
नोएडा : नोएडा पुलिस ने भंगेल में रहने वाली छात्रा के साथ रेप करने वाले आरोपी की मां को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शोएब को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उसको जेल भेज दिया है। अब इस मामले में पुलिस ने शोएब की मां को भी गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया है। इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जो आरोपी फरार हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है।
हाईप्रोफाइल यूनिवर्सिटी में पढ़ती है छात्रा
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि जिले की एक हाईप्रोफाइल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा के साथ शोएब ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप करते हुए का वीडियो बना लिया और उसके आधार पर काफी समय से ब्लैकमेल कर रहा था। इस मामले में पीडिता छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शोएब समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। गुरुवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शोएब की मां रेशमा को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि इस मामले में शोएब पहले ही सलाखों के पीछे पहुंच गया है। अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
नोएडा में स्थित भंगेल निवासी एक व्यक्ति ने 10 जनवरी 2023 को फेस-2 थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी 17 वर्षीय बेटी से शोएब नामक युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की थी। पीड़िता के पिता ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि शोएब ने उसकी बेटी को एक ऑडियो सुनाकर इस्लाम धर्म के प्रति दिमाग परिवर्तन किया। उसके बाद 16 फरवरी 2021 को रात को मिलने के लिए बुलाया। मुलाकात के दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया। जब पीड़िता बेहोश हो गई तो उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।
छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया
पीड़िता के पिता ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि जब उनकी बेटी होश में आई तो शोएब ने उससे कहा कि वह उसका धर्म परिवर्तन कर देगा और उससे निकाह कर लेगा। आरोपी ने छात्रा का अश्लील वीडियो बना लिया और उसके माध्यम से लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़िता ने पूरी आपबीती अपने माता-पिता को बताई है। जिसके बाद छात्रा के पिता ने फेस-2 कोतवाली में मुस्लिक युवक शोएब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
‘हमारी खबर पर एसएचओ हुए थे सस्पेंड
आपको बता दें कि इस मामले को ‘हमारी टीम ने प्रमुखता से उठाया था। जिसमें बीते शुक्रवार 13 जनवरी 2023 को हमने ने शीर्ष “हाल-ए-नोएडा पुलिस : नाबालिग से रेप के मामले में एक्शन न लेने पर पड़ी फटकार तो ऐसे चुप हो गए बीमार” से समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद खबर का पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने संज्ञान लेते हुए फेस-2 एसएचओ परमहंस तिवारी को निलंबित कर दिया है। एसएचओ फेस-2 को बीए की नाबालिग छात्र से रेप के मामले में कार्यवाही न करना और लापरवाही बरतने पर सीपी ने फटकार लगाई थी। फटकार के बाद बीमारी की बहानेबाजी करके एसएचओ शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट हो गए। जिस पर हमने ने खबर प्रसारित की थी। इसी मामले में पुलिस आयुक्त ने संज्ञान लेते हुए निलंबन की कार्यवाही की थी।
Comments are closed.