अबोहर के नेहरू स्टेडियम व बस स्टैंड के नवनिर्माण का कार्य बीच में रूका
अबोहर के नेहरू स्टेडियम व बस स्टैंड के नवनिर्माण का कार्य बीच में रूका
अबोहर, अप्रैल: कांग्रेस कार्यकाल के दौरान अबोहर में विकास कार्य शुरू हुए थे। अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों से अबोहर में जोरदार विकास कार्य हुए। इसके अलावा उन्होंने शहर में सफाई अभियान चलाया था। जबसे पंजाब में आप सरकार बनी है तब से अबोहर में विकास कार्य रूक गए हैं। कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा। अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने कई बार इन कार्यों को पूरा करवाने की गुहार लगाई है। अबोहर बस स्टैंड व स्टेडियम का अधूरा पड़ा हुआ है। विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि बस स्टैंड का काम पुरा करवाकर विधायक संदीप जाखड़ से शुभारंभ करवाया जायेगा। लेकिन ठेकेदार काम छोडक़र फरार हो गया है।
Comments are closed.