Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

दौलताबाद रोड़ इंडस्ट्रीयल ईकाइयों को दी राहत

6

दौलताबाद रोड़ इंडस्ट्रीयल ईकाइयों को दी राहत

सीएम की अध्यक्षता में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक
 
सीएम बोले 15 जुलाई तक डैव्लपमेंट प्लान में होगा संशोधन

बैठक में कुल 18 समस्याएं-शिकायतें रखी, 13 का निपटारा

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुरूग्राम में दौलताबाद रोड़ इंडस्ट्रीयल एरिया को राहत पहुंचाते हुए कहा कि उनके एरिया की डैव्लपमेंट मास्टर प्लान में संशोधन करके रिहायशी तथा औद्योगिक क्षेत्र अलग-2 दर्शाए जाएंगे। यह कार्य 15 जुलाई तक पूरा किया जाएगा और इस क्षेत्र में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा। सीएम खट्टर गुरूवार को गुरूग्राम के सैक्टर-43 स्थित पावरग्रिड टाउनशिप के मल्टीपर्पज हॉल में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में कुल 18 समस्याएं अथवा शिकायतें रखी गई थी जिनमें से सीएम ने 13 समस्याओं का मौके पर निपटारा किया और बाकि को कार्य पूरा होने तक लंबित रखा है।

बैठक में दौलताबाद रोड़ इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन की समस्या भी सीएम के समक्ष भी रखी गई थी, जिस पर उन्होंने बताया कि यह समस्या उनके संज्ञान में है और इस पर मुख्यालय पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई तक डैव्लपमेंट प्लान में बदलाव हो जाएगा और औद्योगिक व आवासीय क्षेत्र को अलग-अलग दर्शाया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार जिंदल और संरक्षक विनय गुप्ता ने सीएम को बताया कि यह औद्योगिक क्षेत्र लंबे समय से यहां बसा हुआ है जिसमें 266 से ज्यादा एमएसएमई ईकाईयां चल रही हैं। यह मामला गत वर्ष 17 नवंबर को हुई बैठक में भी रखा गया था जिसमें सीएम ने नगर निगम के वरिष्ठ नगर योजनाकार को निर्देश दिए थे कि वे इस मामले को निदेशालय स्तर पर निजी रूप से फॉलो करें। निगम के वरिष्ठ नगर योजनाकार संजीव मान ने बताया कि डीटीपी प्लानिंग द्वारा प्रस्ताव तैयार करके मुख्यालय पर भेजा गया है और वे उसे फॉलो कर रहे हैं। मुख्यालय से बताया गया है कि विकास योजना में बदलाव की प्रक्रिया चल रही है।

अब कोई बाहुबलि नही, सभी सामान्य बलि
बैठक में गुरूग्राम के सैक्टर-29 स्थित लेजरवैली पार्क के खराब पड़े म्यूजिकल फाउंटेन का मामला भी रखा गया । जिसमें जीएमडीए के अधिकारियों ने बताया कि इस पार्क में लगे फाउंटेन बहुत पुराने होकर खराब हो चुके हैं। अब नया अनुमान तैयार कर लिया गया है और वित वर्ष-2022-23 में प्रस्तावित कार्य योजना के अंतर्गत सभी पार्कों में भी फाउंटेन लगाने का प्रावधान करने का प्रस्ताव है जिस पर लगभग 6.5 करोड़ रूप्ये की लागत आएगी। लेजरवैली पार्क में गंदगी के ढेर होने और सिक्योरिटी गार्ड नही होने का मामला भी उठाया गया जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सप्ताह में पार्क की सफाई करवाकर इसकी फोटो उनके स्टाफ के पास भिजवाएं। उन्होंने कहा कि यदि पार्क में सिक्योरिटी गार्ड रखने का प्रावधान है तो वहां पर गार्ड भी लगवाएं। शिकायतकर्ता ने जब कहा कि इस पार्क की पार्किंग पर बाहुबलियों का कब्जा था जिसे प्रशासन की मदद से हटवाया गया है तो सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा ,‘‘अब कोई बाहुबलि नही है सभी सामान्य बलि हैं‘‘। इस अवसर पर सीएम के पब्लिक सेफटी एडवाइजर अनिल राव, मीडिया एडवाइजर अमित आर्य, राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़ , मेयर मधु आजाद, विधायक सुधीर सिंगला, सत्यप्रकाश जरावता, राकेश दौलताबाद व संजय सिंह , भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, निगमायुक्त मुकेश आहुजा, पुलिस आयुक्त कला रामाचंद्रन, एमसीएम कमिश्नर मुनीष शर्मा, डीसी निशांत कुमार यादव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक जसप्रीत कौर सहित समिति के सरकारी तथा मनोनीत सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading