हरियाणा मे सभी प्रकार के होने वाले चुनावो मे कैंडिडैट के लिये बैकवर्ड क्लास (ए) बी सी (ए) कैटेगरी के लिए आरक्षण की व्यवस्था कराने बाबत
प्रधान संपादक योगेश
उपरोक्त संदर्भ मे बैकवर्ड क्लास (ए) बी सी (ए) कैटेगरी के लिए आरक्षण की व्यवस्था कराने बाबत गुरुग्राम मे 02 बार बैकवर्ड क्लास (ए) बी सी (ए) कैटेगरी के प्रतिनिधियों की बैठक क्रमश सूर्या विहार एवम सुनार समाज कल्याण समिति गुरुग्राम के कार्यालय मे आयोजित की गई थी I जिसमे बैकवर्ड क्लास (ए) बी सी (ए) कैटेगरी से संबंधित श्री भीम सिंह राठी श्री आशीष वर्मा (प्रधान सुनार समाज कल्याण समिति गुरुग्राम ) श्री राजबीर सिंह (Retd Col) श्री बलबीर सिंह श्री धरम सिंह श्री मुकेश पहेलिया श्री कप्तान सिंह श्री शिवरत्न वर्मा श्री श्री रामफल पांचाल गजेंदर सिंह श्री नरेंदर आदि प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा निर्णय लिया कि दिनांक 24/11/2021(बुधवार) सुबह 11 बजे डिप्टी कमिश्नर गुरुग्राम के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री , हरियाणा सरकार को निम्न लिखित मामले के बारे मे एक ज्ञापन देना है I
हरियाणा सरकार के अर्बन लोकल बोड़िज डिपार्टमेंट के नोटिफिकेशन स॰ 52/71/2021-2 दिनांक 25/10/2021 के अनुसार हरियाणा मे म्युनिसिपल प्रेसिडेंट के चुनाव के लिए सिडुल्-2 मे बेकवर्ड क्लास की केटेगरी को दर्शाया गया है I जो कि यह एक भ्रामात्मक स्थिति है I चूँकि हरियाणा मे बी सी (ए) और बी सी (बी) दो अलग -अलग केटेगरी है I जिनको कि नियमानुसार अलग- अलग प्रतिशत के अनुसार सीटें आरक्षित होनी आपेक्षित होती है जो कि नोटिफिकेशन मे नहीं दर्शाया गया है I
अत: आपसे अनुरोध है कि हरियाणा सरकार के अर्बन लोकल बोड़िज डिपार्टमेंट के नोटिफिकेशन स॰ 52/71/2021-2 दिनांक 25/10/2021 मे संशोधित करते हुये नियमा नुसार अलग अलग बी सी (ए) और बी सी (बी) केटेगरी अनुसार सीटें आरक्षित कर के पुन: नोटिफिकेशन जारी करने की क्र्पा करें I तथा भविषय के लिए भी बैकवर्ड क्लास (ए) बी सी (ए) कैटेगरी के लिए आरक्षण की व्यवस्था करने की भी क्रप्या करें
Comments are closed.