शादी के इंकार तो चुन्नी से युवति का गला घोंट की हत्या
शादी के इंकार तो चुन्नी से युवति का गला घोंट की हत्या
पंच हजार के ईनामी हत्यारें को पुलिस के द्वारा दबोचा गया
आरोपी की पहचान सफिकउल इस्लाम पश्चिम बंगाल के रूप में
न्यू जलपायू गुङी, फुलवारी चौक, पश्चिम बंगाल से आरोपी काबू
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। चुन्नी से गला घोंटकर युवती की हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने वाले पांच हजार रुपए के शातिर ईनामी बदमाश को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा काबू करके ब्लाइन्ड मर्डर की गुत्थी को सुलझाानेका दावा किया गया है।’ हत्यारोपी युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था और युवती के द्वारा मना करने पर आरोपी ने हत्या करने की वारदात को अन्जाम दिया था।’
एसीपी क्राइम प्रीतपाल के मुताबिक 23 सितंबर को थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम में साहिदुल इस्लाम पुत्र अजीमुद्दीन अहम्मद निवासी गाँव बलीदा कुरी पोस्ट ऑफिस बलीहारा थाना हरिरामपुर जिला दक्षिण दिनाजपुर, वेस्ट बंगाल हाल किरायेदार गाँव सिलोखरा मोतीविहार, गुरुग्राम ने लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह ड्राईवर की नौकरी करता है। इसकी सबसे बडी लडकी नरगीस खातुन उम्र करीब 25 वर्ष 22. सितंबर कोघर से बिना किसी को कुछ बताए कही चली गई ।
इस मामले में घर से बिना बताए चले जाने वाली युवती नरगीस खातुन 23. सितंबर को महर्षि दयानन्द प्राईमरी स्कूल साऊथ सिटी-1, गुरुग्राम के पास पार्क में मृत अवस्था में मिली। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का एफ.एस.एल., सीन ऑफ क्राईम व फिंगरप्रिन्ट की पुलिस टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया व मृतिका युवती का नियमानुसार पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले किया गया।
संदेहजनक हालात में युवती की हत्या होने की वारदात सामने आने पर के.के.राव, भ् पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा प्रीतपाल सांगवान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया। प्रीतपाल सांगवान सहायक पुलिस आयुक्त अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व कार्य करते हुए निरीक्षक आनन्द कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपनी समझबुझ व अपने अथक प्रयासों से हत्या की वारदात को अन्जाम देने वाले शातिर आरोपी को मंगलवार 21 दिसंबर को न्यू जलपायू गुङी, फुलवारी चौक, पश्चिम बंगाल से काबू करने में बङी सफलता हासिल की है। ’आरोपी की पहचान सफिकउल इस्लाम पुत्र अब्दुल रसीद निवासी गाँव कुशकारी, थाना बन्शीहरी, जिला दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल, उम्र 37 वर्ष’ के रुप में की गई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी ने 03 शादी कर रखी है तथा मृतिका युवती के साथ इसका अफेयर था तथा यह उससे शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। जब उसने इससे शादी करने के लिए मना कर दिया तो इसने युवती का चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और वहां से भाग गया। यदि पुलिस 15 मिनट और इसको नही पकङती तो यह बंगलादेश जा चुका होता, किन्तु पुलिस ने इसे पहले ही काबू कर लिया। (आरोपी की गिरफ्तारी फुलवारी चौक से की गई है जहां से बंगलादेश करीब 01 किलोमीटर है) आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा पांच हजार रुपयों का ईनाम भी घोषित किया हुआ था।
Comments are closed.