रेड रिब्बन क्लब’ राजकीय कन्या महाविद्यालय ,मानेसर द्वारा 500 छात्राओं को ‘TEACHAIDS’ फ़िल्म दिखाकर HIV/AIDS के प्रति किया जागरूक
रेड रिब्बन क्लब’ राजकीय कन्या महाविद्यालय ,मानेसर द्वारा 500 छात्राओं को ‘TEACHAIDS’ फ़िल्म दिखाकर HIV/AIDS के प्रति किया जागरूक
प्रधान संपादक योगेश
‘रेड रिब्बन क्लब’ राजकीय कन्या महाविद्यालय ,मानेसर द्वारा लगभग 500 छात्राओं को ‘TEACHAIDS’ फ़िल्म को ऑनलाइन उनको भेजकर HIV/AIDS के प्रति जागरूक किया गया। AIDS हेल्पलाइन नंबर 1097 एवम NANCO AIDS APP को प्रमोट किया गया। TB के प्रति भी जागरूक किया गया।
उपरोक्त एड्स/ TB विषय पर ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग महाविद्यालय की छात्राओं ने की। पोस्टर मेकिंग में कला,वाणिज्य,विज्ञान सभी संकाय की छात्रओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। उपरोक्त विषय पर बनाई गई TEACH AIDS मूवी को देखकर छात्राओं को इस घातक बीमारी का पता चला एवम इस से बचाव एवं इसके लक्षणों को जाना। महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने डिजिटल माध्यम से विद्यार्थियों को सजग किया। प्राचार्य श्रीमती सुषमा चौधरी जी ने इस जागरूकता के लिए महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों एवम छात्राओं की सराहना की। 18 अप्रैल को पोस्टर मेकिंग डिजिटल माध्यम से छात्राओं ने की।
Comments are closed.