रेडक्रॉस सोसायटी ने लगाया टीबी जागरूकता शिविर
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम द्वारा इंफो सिटी 1 स्थित फैशन एक्सेसरीज प्रा. लि. के उत्पादन इकाई में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए उपायुक्त निशांत कुमार यादव एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में सचिव विकास कुमार और डिप्टी सीएमओ डॉ. केशव शर्मा के मार्गदर्शन में टीबी मुक्त भारत-टीबी मुक्त गुरुग्राम कार्यक्रम के तहत टीबी रोग जागरुकता शिविर लगाया गया साथ ही एचआईवी/एड्स के बारे में भी बताया गया।
शिविर में लगभग 300 महिला पुरुष श्रमिको ने भाग लिया। शिविर का संचालन जिला टीबी कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार ने उपस्थित लोगों को टीबी की बिमारी के बचाव बताते हुए सभी को अपने घर व आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखने के बारे में कहा ताकि गंदगी से उत्पन्न जीवाणुओं से बिमारियों को फैलने में रोकथाम मिले। सचिव श्री विकास कुमार ने कहा कि आसपास में किसी भी व्यक्ति को टीबी के लक्षण नजर आए तो उनको नजदीकी सिविल अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी जाने की सलाह दें ताकि उनको निशुल्क व उत्तम सुविधा का लाभ मिले।
इस अवसर पर लोगों के सवालों के जवाब भी दिए गए जो जो शंकाएं थी, वह निवारण की गई।
रोहिताश शर्मा ने के जनरल मैनेजर एच आर मोनिका राघव, अचिन, करण सिंह का धन्यवाद किया कि उन्होंने इस पूरे कैंप को आयोजित करने में बहुत अच्छा सहयोग दिया। विनय शर्मा मैनेजर कथूरिया हॉस्पिटल का भी बहुत आभार प्रकट किया।
अंत में रोहिताश शर्मा ने सबको बताया कि अपने आसपास के समाज में क्षय रोग (टीबी) की सही सही जानकारी हम सभी लोगों को दें। किसी को लक्षण नजर आते हैं तो नजदीक के सरकारी चिकित्सा केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं और दवाइयां लें। लोगों को पूर्ण स्वस्थ रखें।
कार्यक्रम में टारगेट इंटरवेंशन की टीम से प्रोजेक्ट मैनेजर रजनी कटारिया ने एसटीआई और एचआईवी/एड्स और स्वच्छता के बारे में जागरूक किया और एड्स हेल्पलाइन नंबर (1097) के बारे में जानकारी साझा की तथा प्रवासी मजदूरों की काउंसलिंग की गई।
कार्यक्रम में टारगेट इंटरवेंशन व टीबी प्रोजेक्ट टीम से वनीता पीटर, कविता सरकार, मंजू शर्मा, सुमित एवं रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य जे. आर निषाद आदि ने शिविर को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग किया।
Comments are closed.