Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

रेडक्रॉस ने दो स्थानों पर लगाए रक्तदान शिविर, 133 यूनिट रक्त दान

169

रेडक्रॉस ने दो स्थानों पर लगाए रक्तदान शिविर, 133 यूनिट रक्त दान

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव के दिशा निर्देशन एवं सोसायटी सचिव विकास कुमार  के मार्गदर्शन में शहर में दो स्थानों पर रक्तदान शिविर गुरुवार को आयोजित किए गए। शिविर सेक्टर-37 स्थित जम्स आटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी में और एक शिविर सेक्टर-52 स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय में लगाया गया। इन शिविरों में 133 यूनिट रक्त दान हुआ। 

जम्स आटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी में लगाए गए शिविर में श्रमिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कंपनी में 33 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर रेडक्रॉस की ओर से कैंप संयोजक अुतल पराशर, हेल्पर अजय, कंपनी से वाइस प्रेजीडेंट गौरव साहनी, कंपनी से एचआर हेड रुचि शर्मा, सहायक प्रबंधक एचआर एवं एडमिन मनीष शर्मा, एचआर एगजीक्यूटिव सृष्टि स्वाति व मनीष कौशिक का विशेष सहयोग रहा। फरीदाबाद से डा. गीता नागपाल, एलटी सोनिया, टेकचंद, इमरान, बबली, रजनी, निखिल, हेल्पर भुवन, हरभगवान, निखिल, बदन सिंह की भी शिविर में अहम भूमिका रही। 

इसी तरह से गुरुग्राम विश्वविद्यालय में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का लगाया गया। शिविर का उद्घाटन गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार व मुख्य अतिथि युवा और सेवा संस्था के प्रान्त सह-सचिव गौरव कुमार ने किया। यहां रेडक्रॉस से कैंप संयोजन में श्यामा राजपूत व कुणाल मंगला की विशेष भूमिका रही। सिविल अस्पताल गुरुग्राम से पहुंची टीम ने 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया। छात्र-छात्राओं सहित विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ  ने शिविर में उत्साह से भाग लेते हुए रक्तदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। गुरुग्राम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर में जीयू के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, डॉ. नीलम वशिष्ठ (वाईआरसी, कार्यक्रम समन्वयक),डॉ. अंशिता यादव, (वाईआरसी, नोडल अधिकारी), हिमांशु कौशिक और हेमंत समेत अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

रैडक्रास द्वारा लगाए गए दोनों शिविरों में जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक, आकांक्षा, कविता सरकार आदि का विशेष योगदान रहा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading