प्रधान संपादक योगेश
विपुल गोयल द्वारा सम्मानित की गई रिकॉर्ड गर्ल सृष्टी गुलाटी। दक्षता फाउंडेशन द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में आए पूर्व मंत्री विपुल गोयल द्वारा सृष्टि गुलाटी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि दक्षता फाउंडेशन का मेगा हेल्थ चेकअप कैंप कोविड फाइनैंशल क्राइसिस के बाद सबसे सराहनीय काम है। क्योंकि जब गरीब व मध्यमवर्गी लोगों पर आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं ऐसे समय में इस तरह की कैंप का समय-समय पर आयोजन करते रहना चाहिए। विपुल गोयल दक्षाता फाउंडेशन के किसी भी कार्य के लिए 24 घंटे केवल एक फोन कॉल की दूरी पर हूं। दक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास वशिष्ठ ने पत्रकारों को बताया कि सुबह 10:00 बजे से साय 3:00 बजे तक चले इस कैंप में फरीदाबाद शहर के बड़े अलग-अलग हॉस्पिटल से आए हुए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के द्वारा लगभग 500 अधिक मरीजों की चेकअप किया गया व उन्हें फ्री दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इस जांच शिविर में आई मेड हॉस्पिटल, क्यूआरजी हेल्थ सिटी, क्लोवे डेंटल हॉस्पिटल, वेदांता हॉस्पिटल, पैथकाइंड लैब, स्मार्ट सेवा, हेल्थ इंडिया फार्मेसी, गुड हेल्थ फार्मेसी, डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक, मैक्सल फार्म आदि सभी का साथ रहा। सभी साथी अमित मिगलानी, रिंकू चौहान, दीपक कुमार, विमलेश कुमार, विपुल शर्मा, मोहित भाटिया, गौरव सिंह, तनुज पाराशर, प्रवीन गुलाटी, निलक्षी पंडित, ललित शर्मा, दिनेश तिवारी अन्य सभी वॉलिंटियर्स का साथ रहा। इन सभी के बीच सभी के आकर्षण का केंद्र रही 5 साल की सृष्टि गुलाटी। जिसको विपुल गोयल द्वारा सम्मानित किया गया। सृष्टि गुलाटी को उसकी अनोखी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। दक्षता फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए सृष्टि के पिता प्रवीन गुलाटी ने बताया कि विकास जी ने बेटी को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया उसके लिए कोटि धन्यवाद। इस दौरान नन्ही परी द्वारा 2000 मास्क का भी वितरण किया गया। विपुल गोयल ने भी कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा आज सृष्टी गुलाटी ने सिद्ध कर दिया है। माता प्रिया भी इस मौके पर मौजूद रही और बहुत ही खुशी का अहसास महसूस कर रही थी। सृष्टि गुलाटी को दक्षता फाउंडेशन के स्वास्थ्य शिविर में आए पूर्व मंत्री विपुल गोयल द्वारा सम्मानित किया गया। रिकॉर्ड गर्ल सृष्टि गुलाटी की कामयाबी का सिलसिला अभी भी जारी है। अपने जन्मदिन के दिन 1000 मास्क बांट कर रिकॉर्ड बनाने के लिए सृष्टि को सम्मानित किया गया।
Comments are closed.