रियल फैथ ट्रस्ट ने 200 गरीब महिलाओ व पुरषो को कंबल वितरण व भोजन का किया आयोजन
रियल फैथ ट्रस्ट ने 200 गरीब महिलाओ व पुरषो को कंबल वितरण व भोजन का किया आयोजन
प्रधान संपादक योगेश
झारखंड राज्य के जिला पाकुड़ अंतर्गत ग्राम पोखरिया में रियल फैथ ट्रस्ट के अध्यक्ष पंचानंद ठाकुर की अध्यक्षता मे 200 गरीब महिलाओ एवं पुरूषों को कम्बल वितरण किया गया तथा भोजन भी कराया गया ।
रियल फैथ ट्रस्ट के अध्यक्ष पंचानंद ठाकुर ने बताया कि रियल फैथ ट्रस्ट की चैयरमैन नीलम सैनी के आदेश पर लोगो को आज 200 कम्बल बांटे गए

उन्होने बताया कि देश के ज्यादातर कई हिस्सों में तापमान न्यूनतम स्तर पर पहुंच चूका है. कई राज्यों और शहरों में तो ठंड ने अपने 50 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है तो कहीं कहीं तो 100 साल का न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड खतरे में बना हुआ है. न्यूनतम होते पारे ने इस करारी ठंड के बीच बेघरों के लिए मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई है. लेकिन ऐसे बेघर लोगों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.
अब आप सोच रहे होंगे कि एक तो बेचारे लोग बेघर है और हम उन्हें चिंता भी करने से माना कर रहे है? ऐसा इसलिए कह रहे है कि क्योंकि हर साल की तरह इस वर्ष भी रियल फैथ ट्रस्ट की चैयरमैन नीलम सैनी के आदेश पर लोगो को 200 कंबल वितरण अभियान शुरू कर दिया गया है.
विभिन्न निर्माण साइटों और लेबर कैंप पर एक्टिव है जो लोगों के लिए कठोर मौसम की स्थिति के दौरान उनकी कठिनाइयों को कम करने के लिए एक बड़ा समर्थन होगा। इस कठिन समय में हमें समर्थन प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं। खासतौर पर महिलाओं और बच्चों के लिए रात में यह बेहद मुश्किल हो जाता है। ये कंबल और गर्म कपड़े हमारे बहुत काम आएंगे।
रियल फैथ ट्रस्ट के अध्यक्ष पंचानंद ठाकुर नें अपने विचार साझा करते हुए, कहा, वाला डोनेशन अभियान कठोर सर्दियों के खिलाफ विभिन्न समुदायों में लोगों की रक्षा करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। हमारा कार्यक्रम कर्तव्य भी लोगों को समाज के लिए कुछ करने के लिए प्रोत्साहित करता है। एक जिम्मेदार संगठन के रूप में रियल फैथ ट्रस्ट का मानना है कि इस तरह की पहल सभी को आगे बढ़ने और समाज में अपनी खुशी का हिस्सा साझा करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
रियल फैथ ट्रस्ट एक उज्जवल भारत के सपने के साथ, समान विकास लाने की दिशा में काम कर रहा है। शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और सामाजिक-आर्थिक विकास इसके प्रमुख क्षेत्र हैं। फाउंडेशन एक आत्मनिर्भर कार्यक्रम विकसित करके सामाजिक मुद्दों के समाधान के लिए एक अभिनव दृष्टिकोण अपनाने में विश्वास करता है।
Comments are closed.