RBSE चेहरे पर मास्क और स्कार्फ का उपयोग नहीं कर सकेंगे
RBSE चेहरे पर मास्क और स्कार्फ का उपयोग नहीं कर सकेंगे
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2024 की मुख्य परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बोर्ड ने परीक्षाओं में नकल की रोकथाम तथा पारदर्शिता के लिए कुछ उपाय पहली बार किए हैं। केंद्रों पर परीक्षार्थियों की कड़ी फ्रिस्किंग और आवेदन पत्र के फोटो से चेहरे का मिलान किया जाएगा। नकल विरोधी विधेयक राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा विधेयक 22 का भी पहली बार इन परीक्षाओं में इस्तेमाल किया जाएगा।
परीक्षा केंद्राधीक्षकों को इस बात की व्यवस्था करनी होगी कि परीक्षार्थियों के चेहरे स्पष्ट दिखते हुए प्रतीत हों यानी उनके चेहरे पर किसी प्रकार का कोई आवरण न हो ताकि सही तरीके पहचान की जा सके। जयपुर सहित प्रदेश भर के 50 जिलों के 6641 केंद्रों पर परीक्षा होगी। जिसमें 19.39 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के कार्यकाल की यह पहली परीक्षा है। उनका पूरा फोकस नकल की रोकथाम पर है
Comments are closed.