एंबुलेंस को रास्ता ने देने वाले 25 वाहनों के किए चालान
एंबुलेंस को रास्ता ने देने वाले 25 वाहनों के किए चालान
19 फरवरी से 29 फरवरी तक ट्रैफिक पुलिस का हुआ एक्शन
एंबुलेंस को रास्ता देकर एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय दें
फतह सिंह उजालागुरुग्राम 01 मार्च । पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज के आदेशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त यातायात हाईवे/मुख्यालय सुखबीर सिंह की देखरेख में एंबुलेंस को रास्ता ना देने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान किए गए। यातायात पुलिस द्वारा माह फरवरी-2024 में 19.02.2024 से 29.02. 2024 तक एंबुलेंस को रास्ता ना देने वाले कुल 25 वाहन चालकों के चालान किए गए है।
घायलों को समय पर मदद मिल सके और घायल व्यक्ति को समय से अस्पताल ले जाया जा सके इसके लिए गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा एंबुलेंस वाहनों को रास्ता ना देने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर नियमानुसार चालान करती है। यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि एंबुलेंस वाहनों को प्राथमिकता से रास्ता दें, एम्बुलेंस को रास्ता देकर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाकर सहयोग करें। गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा इस प्रकार के चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।
Comments are closed.