महिला सरपंच के पति छिंद्रपाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
महिला सरपंच के पति छिंद्रपाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
अबोहर, 29 मार्च फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू ने पीडि़त महिला के मामले की जांच के बाद उसके साथ दो वर्ष तक बलात्कार करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए। मिली जानकारी अनुसार एक महिला ने फाजिल्का के एसएसपी को मांगपत्र देकर मांग की थी कि महिला सरपंच बलजिंद्र कौर के पति छिंद्रपाल सिंह ने उसे नौकरी लगवाने के नाम पर दो वर्ष तक झांसा देकर बलात्कार करता रहा। उसे नौकरी नहीं लगवाई। उसने आरोपी छिंद्रपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। अधिकारियों ने जांच के बाद मुकदमा नं. 53, 28.03.2023 भांदस की धारा 376 के तहत सीडफार्म पक्का के सरपंच बलजिंद्र कौर के पति छिंद्रपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छिंद्रपाल ने महिला को राजनीतिक पहुंच के चलते नौकरी दिलवाने का विश्वास दिलाया था। महिला उसकी बातों में आ गई। छिंद्रपाल उसके साथ 2 वर्ष तक बलात्कार करता रहा।
Comments are closed.